घाटकोपर होर्डिंग हादसे में मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में हुई थी 17 लोगों की मौत

मुंबई पुलिस ने घाटकोपर होर्डिंग ढहने के मामले में एक मुख्य आरोपी को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान व्यवसायी अरशद खान (42) के रूप में हुई है। वह मामले के संबंध में अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाए जाने के बाद से पिछले सात महीनों से फरार था।

13 मई को तेज हवाओं और बारिश के बीच घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप पर विशालकाय अवैध होर्डिंग गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई थी और 80 से अधिक घायल हुए थे।

अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि होर्डिंग लगाने वाली ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अरशद खान से जुड़े कुछ लोगों के बैंक खातों में 82 लाख रुपये ट्रांसफर किए थे। उन्होंने बताया कि खान पूर्व राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) आयुक्त कैसर खालिद की पत्नी का कारोबारी सहयोगी था।

अपना प्रारंभिक बयान दर्ज कराने के बाद खान मुंबई पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) के समक्ष पेश नहीं हुआ, जो मामले की जांच कर रही है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस पिछले कुछ महीनों से खान की तलाश कर रही थी, लेकिन वह अपना ठिकाना बदलता रहा।

उन्होंने बताया कि खान को आखिरकार रविवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।

खालिद, जो जीआरपी की जमीन पर होर्डिंग लगाने की मंजूरी के समय राजकीय रेलवे पुलिस आयुक्त थे, को कथित चूक के लिए निलंबित कर दिया गया है।

ईगो मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के बैंक खातों से खान से जुड़े लोगों के खातों में कई लेन-देन हुए।

पुलिस ने पहले दावा किया था कि इनमें से ज़्यादातर लेन-देन उस समय हुए जब खालिद जीआरपी कमिश्नर थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker