उत्तराखंड में भूकंप के झटके हुए महसूस, 4.6 रही तीव्रता
नेपाल में आए भूकंप से एक बार फिर उत्तराखंड की डोली है। नेपाल में भूंकप की वजह से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि, राहत की बात रही कि इससे कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
पिथौरागढ़ जिले में भूकंप माप केंद्र सुरखेत के प्रमुख चिंतन तिमसीना ने बताया कि भूकंप भारतीय समय अनुसार 7:54 में आया। जिससे बैतडी एवं उसके आसपास के जिलों में झटके महसूस किए गए।
बताया कि दिसंबर माह में अब तक दूर पश्चिम व प्रणाली जिलों में अभी तक छह भूकंप आ चुके हैं। भूकंप से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है।