लंदन में खालिस्तानियों की हिमाकत, भारतीय उच्चायोग के सामने हंगामा, PM मोदी के खिलाफ नारेबाजी

बीते दिनों उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए खालिस्तान समर्थकों के साथ लंदन का कनेक्शन सामने आया था। पता चला था कि आतंकी गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंहलंदन के खालिस्तानियों के संपर्क में थे। वहीं भारत की कार्रवाई से बौखलाए खालिस्तानी अब लंदन में उच्चायोग के सामने जमकर हंगामा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक साल के आखिरी दिन लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तान समर्थक जमा हो गए और जमकर हंगामा किया। खालिस्तानी पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी झंडा लहराते और नारेबाजी करते हुए नजर आए। इस प्रदर्शन को लेकर उच्चायोग की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासन ने उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी है।

बीते महीने नवंबर में लंदन के उच्यायोगने बयान जारी कर खालिस्तानियों के उपद्रव पर चिंता जताई थी। उच्यायोग की तरफ से कहा गया था कि खालिस्तानी दूसरे देशों में हिंदुओं के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। कमीशन ने कनाडा में कॉन्सुलर कैंप्स पर होने वाले हमलों को लेकर भी चिंता जाहिर की थी। इससे पहले जुलाई के महीने में भी खालिस्तानी लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के सामने जमा हुए थे। इसके अलावा ‘किल इंडिया’ नाम से रैली निकाली गई थी।

परमजीत सिंह पम्मा नाम का खालिस्तानी आतंकी इस तरह के प्रदर्शनों का आयोजन करता है। इसके अलावा वह खालिस्तान जनमत संग्रह की भी अगुआई करता रहा है। भारतीय उच्चायोग की तरफ से इस तरह के प्रदर्शनों पर चिंता जाहिर की गई है और लंदन के प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने को कहा गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker