अध्यक्ष पद पर असद खान व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर मुनीर खान तीसरी बार आसीन
- हमीरपुर जिला प्रेस क्लब का चुनाव हुआ संपन्न
हमीरपुर। हमीरपुर जिला प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में सर्वसम्मत से तीसरी बार भारत समाचार के असद खान गोलू को अध्यक्ष चुना गया। वहीं शिवकुमार सोनी व नीरज शर्मा को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। जबकि मुनीर खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सैय्यद उस्मान को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा कि वह पत्रकारों के न्याय के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे।
सोमवार को हमीरपुर जिला प्रेस क्लब कार्यालय में संगठन का वार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी श्रीप्रकाश शुक्ला व कौशल किशोर गुप्ता की मौजूदगी में संपन्न हुआ। जिसमें सभी सदस्यों ने सर्वसम्मत से संगठन का चुनाव किया। जिसमें भारत समाचार के जिला संवाददाता असद खान गोलू को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। जबकि मुनीर खान को वरिष्ठ उपाध्यक्ष व सैय्यद उस्मान को उपाध्यक्ष चुना गया। शिवकुमार सोनी को वरिष्ठ महामंत्री व नीरज शर्मा को महामंत्री बनाया गया। शिवांक श्रीवास्तव राठ,अमित मिश्रा, ललित शर्मा, पवन तिवारी को मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। अमित यादव,अंकित पांडेय,शिवम शिवहरे, हर्षित गुप्ता व नागेंद्र जोशी को संगठन मंत्री बनाया गया।
इसी तरह कैलाशचंद्र सोनी,राहुल निगम, रविंद्र कुमार, अमित कुमार यादव को प्रचार मंत्री बनाया गया। जबकि मुकेश निषाद व हिफजुर्रहमान को विधिक सलाहकार मनोनीत किया गया। सिद्धार्थ द्विवेदी व इरशाद खान को ऑडिटर तथा पवन सिंह परिहार व किशन कुमार को कार्यालय मंत्री बनाया गया। अनुशासन समिति में विनोद शुक्ला को अध्यक्ष, इंतजार हुसैन को सह अध्यक्ष व राफिस सिद्दीकी,अब्दुल सिद्दीकी व शीलू निषाद को सदस्य बनाया गया। संरक्षक मंडल में श्रीप्रकाश शुक्ला, कौशल किशोर गुप्ता, अरुण श्रीवास्तव, शिवकुमार शेट्टी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसी तरह जितेंद्र पंडित को हमीरपुर तहसील,वसीम बेग को राठ राकेश निगम को मौदहा व अमित शुक्ला को सरीला तहसील का प्रभारी बनाया गया। संगठन में महिला मीडिया कर्मियों को मजबूती देने के लिए रिंकू वर्मा राठ को महिला प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया। इस मौके पर संगठन के सभी सदस्यगण मौजूद रहे। हैट्रिक लगाने वाले अध्यक्ष असद खान गोलू ने कहा कि वह पत्रकारों की समस्या को हमेशा मजबूती के साथ उठाते रहेंगे और उनको न्याय दिलाने के लिए हमेशा संघर्ष करेंगे