ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहू रोड में डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स के पदों पर भर्ती का एलान, जानिए डिटेल्स…
आयुध निर्माणी देहू रोड की ओर से डेंजर बिल्डिंग वर्कर्स (टेन्योर बेस) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन के साथ किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस जमा नहीं करनी होगी अर्थात सभी अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट रोजगार समाचार में प्रकाशित होने के 21 दिनों तक रहेगी।
ऑफलाइन भरना होगा होगा
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट munitionsindia.in/career/ पर जाकर फॉर्म ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करना है। आवेदन पत्र डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी उसे सही सही जानकारी दर्ज करके भर लें। इसके बाद वे पूर्व रूप से भरे हुए फॉर्म को डाक द्वारा “सेवा में, मुख्य महाप्रबंधक, आयुध निर्माणी देहू रोड, पुणे- 412101, ईमेल- ofdrhrd@ord.gov.in Tel. No.: 020-27167246/ 47/ 98” के पते पर भेज दें।
क्या है योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का सरकारी या प्राइवेट संस्थान/ आयुध निर्माणी फैक्ट्री से AOCP trade (NCTVT) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
भर्ती विवरण
उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 149 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएगी। इसमें से अनारक्षित वर्ग के लिए 31 पद, ओबीसी के लिए 53 पद, एससी के लिए 30, एसटी के लिए 15, ईडब्ल्यूएस के लिए 20 और एक्स सर्विसमैन के लिए 20 पद आरक्षित हैं। पात्रता से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी के बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।
कैसे होगा चयन
इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट में किये गए प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा। ट्रेड टेस्ट/ प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जायेगा जो आयुध निर्माणी द्वारा निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे। ट्रेड टेस्ट के लिए वेटेज 80% और प्रैक्टिकल टेस्ट के लिए वेटेज 20 प्रतिशत निर्धारित है।