छात्र और प्रशांत किशोर के बीच हुई तीखी बहस, वायरल वीडियो के बाद माहौल गर्म
बिहार की राजधानी पटना में इन दिनों जमकर बवाल मचा है। रविवार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) अभ्यर्थियों ने 70वीं प्रारंभिक परीक्षा रद करने को लेकर खूब प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर पर देर शाम छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़ने की कोशिश की।
इसके बाद, अभ्यर्थियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं, उनपर दो वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की लाठी से सात-आठ छात्र भी जख्मी हो गए। वहीं, दर्जन भर प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शन में पहुंचे प्रशांत किशोर
प्रदर्शन के दौरान छात्रों को जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का भी साथ मिला। वह भी अभ्यर्थियों का सपोर्ट करने के लिए पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास तक पैदल मार्च करने का निर्णय लिया गया। इस बीच, प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई।
छात्रों से हुई बहस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें प्रशांत किशोर और छात्रों के बीच हुई बहस को दिखाया गया है। इसमें छात्र प्रशांत किशोर का विरोध करते हुए नजर आते हैं। इसपर प्रशांत किशोर कहते हैं कि कौन कौन यहां छात्र आए हैं? अभी नए नए नेता बने हैं।
इसपर छात्र जवाब देते हैं कि नेता आप हैं हम नहीं हैं। इसकी प्रतिक्रिया देते हुए पीके सख्त तेवर कहते हैं कि अभी कंबल हमसे मांगे हो और हमसे ही नेतागिरी कर रहे हो। वहीं, छात्र कहते हैं कि आप कंबल देकर धौंस दिखा रहे हैं क्या?