यशस्वी जायसवाल को आउट देने पर विवाद, अंपायर पर लगे चीटिंग के आरोप, स्टेडियम में दर्शकों ने किया हंगामा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर विवाद हो गया है। ये विवाद यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर हुआ है। कमिंस की बाउंसर पर यशस्वी ने पुल किया और गेंद विकेटकीपर के हाथों में गई। ऑस्ट्रेलिया की अपील पर अंपायर ने यशस्वी को नॉट आउट दिया और फिर मेजबान टीम ने रिव्यू लिया। तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दे दिया और यहीं विवाद हो गया।

ये विवाद इसलिए हुआ क्योंकि रिव्यू में जब गेंद यशस्वी के बल्ले और दस्तानों के पास से गई तो स्निको मीटर पर कोई हलचल नहीं थी। इसके बाद भी तीसरे अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बदलते हुए यशस्वी को आउट दे दिया। ये फैसला देख मैदान पर मौजूदा भारतीय दर्शकों ने बवाल काट दिया और हंगमा मचाने लगे। भारतीय दर्शकों को ऑस्ट्रेलिया को हूट करते देखा गया। यशस्वी शतक से चूक गए। उन्होंने 84 रन बनाए।

दर्शकों ने कहा Shame

जैसे ही तीसरे अंपायर का फैसला आया सभी हैरान रह गए। किसी को उम्मीद नहीं थी कि इसे आउट दिया जाएगा क्योंकि स्निको मीटर में कुछ भी नहीं दिखा था। कमेंट्री में बैठे भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी इस फैसले से हैरान थे। यशस्वी को आउट होता देख भारतीय फैंस गुस्से में आ गए और उन्होंने मैदान पर चीटर्स के बोर्ड दिखाने शुरू कर दिए। इसके अलावा SHAME लिखे हुए बोर्ड भी दिखाए। मैदानी अंपायर भी इससे हैरान दिखे।

यशस्वी ने मैदानी अंपायर से चर्चा की और अपनी बात रखी। इस दौरान वह काफी निराश और गुस्से में नजर आ रहे थे। तीसरे अंपायर के फैसले ने उन्हें इस सीरीज के अपने दूसरे शतक से महरूम रख दिया। उन्होंने 118 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का मारा।

पहले भी हुआ ऐसा

हालांकि ये पहली बार नहीं है जब इस सीरीज में तीसरे अंपायर ने गलत फैसला दिया हो। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी केएल राहुल के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। राहुल को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया था जिसमें स्निको मीटर में कुछ पुख्ता सबूत नहीं मिले थे। गेंद राहुल के पैड पर लगी थी जो स्निको मीटर में दिखाई दिया था, लेकिन बैट से लगने के सबूत नहीं थे। इस रिव्यू में साफ पता चल रहा था कि अगर बैट से गेंद लगी तो है तो फिर स्निको में दो बार हलचल होनी चाहिए, लेकिन वो हुई थी एक बार और ये हलचल गेंद से पैड के टकराने की थी ये साफ पता चल रहा था। हालांकि तीसरे अंपायर ने फिर भी राहुल को आउट दे दिया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker