पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में एक को लगी गोली, साथी मौके से फरार
नोएडा, सूरजपुर थाना पुलिस और ऑटो सवार बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया।थाना सूरजपुर पुलिस ऐस प्लेटिनम तिराहे पर चेकिंग कर रही थी, तभी चेकिंग के लिए ऑटो सवार दो संदिग्ध व्यक्तियो को रुकने का इशारा किया गया। जिस पर उन ऑटो सवार व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।
पुलिस टीम ने ऑटो का पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान गौरव निवासी ग्राम साही, जनपद पीलीभीत वर्तमान निवासी ग्राम हैबतपुर, थाना बिसरख के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस और चोरी की अलग अलग घटनाओं में प्रयुक्त ऑटो वाहन और थाना सूरजपुर और थाना बिसरख क्षेत्र में की गई चोरी की तीन घटनाओं से संबंधित 41,000 रुपये नगद तथा ताला तोड़ने का एक सरिया बरामद किया है।
घायल बदमाश का साथी सूरज मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। सेंट्रल नोएडा के डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, वहीं एक बदमाश फरार हो गया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। यह बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं, जो ऑटो में सवार होकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे।