खंडवा के 500 साल पुराने अनूठे श्री राम मंदिर में लगी आग, मूर्तियों समेत सारा सामान जलकर खाक

मध्य प्रदेश के खंडवा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम भामगढ़ के अनूठे और प्राचीन श्री राम मंदिर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए ऐहतियातन आसपास के मकानों को भी खाली करा लिया गया। मंदिर में आग लगने की जानकारी मिलते ही सारा गांव आग को बुझाने में जुट गया।

इसी बीच, मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिग्रेड की गाड़ियों ने ग्रामीणों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक मंदिर का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। आग से मंदिर मं रखी मूर्तियों को भी क्षति पहुंची है। इस प्राचीन मंदिर में इतनी भीषण आग लगने की वजह फिलहाल अज्ञात है।

बता दें कि, यह श्री राम मंदिर करीब 500 साल से भी अधिक पुराना बताया जाता है। इसे बड़ा ही अनूठा मंदिर माना जाता है। जहां राम-लखन और माता सीता की एक-एक नहीं बल्कि दो-दो मूर्तियां विराजित हैं। यही नहीं, यहां राम और लखन की मूंछों वाली मूर्तियां विराजित हैं और माना जाता है कि संभवत: यह देश का पहला ऐसा मंदिर है जहां दो मूर्तियां और मूंछों वाले भगवान विराजित हैं। इसके साथ ही यहां विराजित राम और लक्ष्मण की मूंछों वाली प्रतिमाओं की वजह से इस मंदिर की अलग ही पहचान है।

यही नहीं यहां प्राचीन समय में राजाओं की रियासत होने से आज भी राजवंश की गद्दी मौजूद है। वहीं भामगढ़ गांव राव लखमेसिंह की रियासत के रूप में विख्यात है।

मंदिर में आग लगने से हुआ है बड़ा नुकसान

श्रीराम मंदिर में आग लगने की इस घटना को लेकर मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंदिर में आधी रात के समय आग लगी थी, जिसकी जानकारी उन्हें मंदिर के आसपास के लोगों से मिली। उस समय वे सोए हुए थे। आग लगने की जानकारी लगते ही पूरा गांव वहां इकट्ठा हो गया था और सब ने आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन आग नहीं बुझी। इस दौरान फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई, जिसके बाद आग बुझाई जा सकी। हालांकि, उन्होंने बताया कि यह मंदिर करीब 500 साल पुराना है। आग इतनी भीषण थी कि पूरा राम मंदिर जल गया और मंदिर का सारा सामान भी जल गया। साथ ही मूर्ति को भी नुकसान हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker