इस दिन तक BPSC धरनास्थल पर नहीं जाएंगे गुरु रहमान, जानिए क्या कहा…

बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर जारी आन्दोलन से जुड़ी बड़ी खबर पटना है। पटना पुलिस ने जाने माने कोचिंग संचालकर गुरु रहमान को लेकर बड़ा फरमान जारी किया है। बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर जाने से उन्हें मना कर दिया गया है। उनपर यह पाबंदी तीन जनवरी तक जारी रहेगी। हालांकि गुरु रहमान ने कहा है कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन का विरोध वे करते रहेंगे। उन्होंने छात्रों को भड़काने के आरोपों खारिज किया और कहा कि उन्होंने कभी पेपर लीक की बात नहीं कही बल्कि आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाया।

बिहार लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस 70वीं की प्रीलिम्स परीक्षा कैंसिल करने के लिए गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों का धरना प्रदर्शन जारी है। शुक्रवार को गुरु रहमान और खान सर बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर पहुंचे थे। दोनों शिक्षकों ने सार्वजनिक रूप से 13 जनवरी को संपन्न हुई पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग की। कहा कि इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेने पर स्वतः नॉर्मलाइजेशन हो जाएगा। दोनों ने कहा कि छात्र छात्राओं के हितों की रक्षा करना है तो रीएग्जाम के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इसके बाद शनिवार को खबर आई कि पटना पुलिस ने गुरु रहमान को गर्दनीबाग थाने पर तलब किया। उनसे पीटी परीक्षा में गड़बड़ी के सबूत मांगे गए। गुरु रहमान समय से थाने पर पहुंचे लेकिन पूछताछ और हिदायत देने के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया।

पूछताछ के बाद गर्दनीबाग थाना परिसर में गुरु रहमान ने बताया कि उन्हें फिर से तीन जनवरी को थाने पर बुलाया गया है और तबतक धरना स्थल पर नहीं जाने की हिदायत दी गयी है। उन्होंने कहा कि शुरू से ही नॉर्मलाइजेशन का विरोध कर रहे हैं। परीक्षा में पेपर लीक या चिटिंग की बात कभी नहीं कही क्योंकि इनके कोई सबूत उनके पास नहीं है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीपीएससी अध्यक्ष नॉर्मलाइजेशन और परसेंटाइल सिस्टम लागू नहीं करने की बात कह चुके हैं। और दूसरी ओर 12 हजार की संख्या में अभ्यर्थियों का दूसरे प्रश्न पत्र से परीक्षा लेने वाले हैं। ऐसे में नॉर्माइजेशन और परसेंटाइल के अलावे उनके पास कौन सा विकल्प है यह बताना चाहिए। इसीलिए हमारी मांग है कि पूरी परीक्षा को रद्द करके एक प्रश्न पत्र से सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना चाहिए।

गुरु रहमान ने कहा कि वे परीक्षा में नॉर्मलाइजेश न का विरोध करते थे और आगे भी करते रहेंगे। फिर से परीक्षा लेने के अलावे कोई उपाए नहीं है। उन्होंने यह भी कहा का कानून प्रक्रिया के तहत उन्हें थाने पर बुलाया गया था। पुलिस ने पूरा सहयोग किया है।

शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे खान सर और गुरु रहमान का कुछ छात्रों ने विरोध कर दिया। छात्रों के एक समूह ने आरोप लगाया कि आन्दोलन को हाइजैक करने की कोशिश की जा रही है। उसके बाद दोनों कोचिंग संचालक धरना स्थल छोड़कर निकल गए। हालांकि बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी छात्र उन्हें रोक रहे थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker