उत्तराखंड के पहाड़ों में भारी बर्फबारी से बढ़ी ठिठुरन, जाने मौसम का अपडेट…

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भारी बर्फबारी हो सकती है। राज्य में शीत दिवस की स्थिति रहेगी। एसडीआरएफ की हाई एल्टीट्यूड टीमों को अलर्ट मोड में तैनात किया गया है। साथ ही पूरे राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम का मिजाज बदल गया है। मध्य भारत सहित उत्तर-पश्चिम भारत में शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के बीच ओले भी गिरने की संभावना है। उत्तराखंड के पहाड़ों ने नए साल से पहले एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली।

चारों धामों के अलावा औली, चोपता, मुखबा समेत अन्य पर्यटक स्थलों पर शुक्रवार बर्फबारी लुत्फ उठाने के लिए भारी संख्या में पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख किया। पिथौरागढ़ में शुक्रवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ है।

इसके अलावा नैनीताल समेत कुमाऊं के अन्य इलाकों में कहीं-कहीं बारिश हुई। चमोली के स्कींइग केंद्र औली में शुक्रवार को मौसम का तीसरा हिमपात हुआ। साथ ही बदरीनाथ, फूलों की घाटी, हेमकुंड, नीती घाटी में भी दोपहर बाद भारी हिमपात हुआ। श्रीनगर और कश्मीर में पहला हिमपात हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker