BRS नेता केटीआर को नोटिस जारी कर ED ने पूछताछ के लिए बुलाया, जाने पूरा मामला
केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री केटी रामा राव (KTR) को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। उनके अलावा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) के पूर्व मुख्य अभियंता BLN रेड्डी को भी 2023 में हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई रेस के आयोजन में कथित वित्तीय गड़बड़ियों के मामले में समन जारी किया है।
केटी रामा राव को 7 जनवरी को पेश होने के लिए समन भेजा गया है। वहीं, अरविंद कुमार और BLN रेड्डी को क्रमशः 2 और 3 जनवरी को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है। यह समन केंद्रीय एजेंसी द्वारा केटीआर और अन्य दो लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद जारी किए गए हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एक प्रवर्तन केस सूचना रिपोर्ट (ECIR) दर्ज की, जो तेलंगाना पुलिस एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) द्वारा गुरुवार को दर्ज किए गए एफआईआर पर आधारित है।
BRS नेता और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे हैं। उन्हें एसीबी की शिकायत में आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। वहीं, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार और सेवानिवृत्त अधिकारी BLN रेड्डी को क्रमशः आरोपी नंबर 2 और 3 बनाया गया है।
यह जांच केटीआर पर 55 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान के आरोपों से जुड़ी है, जिसमें से कुछ विदेशी मुद्रा में किए गए थे। आरोप है कि फरवरी 2023 में हैदराबाद में फॉर्मूला-ई रेस का आयोजन करने के लिए यह राशि ली गई थी।
केटीआर ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा, “इसमें भ्रष्टाचार कहां है? हमने 55 करोड़ रुपये का भुगतान किया। उन्होंने इस भुगतान की स्वीकृति दी।” उन्होंने इसे “सीधा और स्पष्ट” खाता बताते हुए कहा, “हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का भारतीय विदेशी बैंक में खाता है और पैसे उसी खाते से ट्रांसफर किए गए हैं।”