लोखंडी के अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर नीचे खाई में गिरी कार, एक की मौत, 4 की हालत नाजुक

शुक्रवार सुबह त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोखंडी के पास एक कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई। सड़क हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है।

मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी चकराता पहुंचाया।

एक युवक की मौत और एक गंभीर घायल 

अस्पताल पहुंचने से पहले गंभीर घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। राजस्व उप निरीक्षक अनिल चौहान ने बताया हादसे में मृतक की युवक की पहचान करन रावत (24) पुत्र प्रीतम सिंह निवासी चंबा टिहरी गढ़वाल के रूप में हुई है।

घायलों में ऋषभ निवासी इंदिरापुरम दिल्ली, आकाश निवासी चंबा टिहरी, वैशाली निवासी देहरादून व सपना निवासी रायवाला समेत चार लोगों को राजकीय अस्पताल चकराता में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विकासनगर रेफर कर दिया गया।

शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा

घायलों में एक अन्य युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। पुलिस प्रशासन ने घटना की सूचना स्वजन को कर दी है। दुर्घटनाग्रस्त कार सवार पर्यटक घूमने के लिए चकराता-लोखंडी में बर्फबारी का नजारा देखने आए थे।

राहगीर की मौत मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

विकासनगर: थाना सहसपुर अंतर्गत जस्सोवाला क्षेत्र के एक ढाबे के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। हादसा देहरादून पांवटा हाईवे का है।

थाना सहसपुर में सोनू पुत्र लच्छी राम ग्राम व पोस्ट जस्सोवाला ने दी तहरीर में कहा कि 24 दिसंबर को उसका भाई सुधीर कुमार पैदल ही लखनवाला से वापस अपने घर की तरफ जस्सोवाला आ रहा था, जैसे ही समय रात में लगभग 8.40 बजे सुधीर पंजाबी ढाबे के पास पहुंचा, तभी हरबर्टपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक द्वारा वाहन को तेजी व लापरवाही से चालते हुये पैदल चल रहे सुधीर कुमार को पीछे से टक्कर मार दी।

जिससे सुधीर कुमार को गंभीर चोटें आयी और मौके पर ही सुधीर कुमार की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक के अनुसार अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker