ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने अखबारों में कोहली की जमकर आलोचना, ICC पर लगाया गंभीर आरोप
विराट कोहली पर निशाना साधना वैसे तो ऑस्ट्रेलियन मीडिया की पुरानी आदत हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने अपनी सारी हदें पार कर दी। ऑस्ट्रेलियन मीडिया का ये तीर बीते दिन यानी 26 दिसंबर को मेलबर्न में घटी घटना के बाद कोहली पर चला।
बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन के खेल में डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास और कोहली के बीच कहासुनी देखने को मिली। कोहली ने कंधे से कोंस्टास को धक्का मारा, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें सजा दी । किंग कोहली पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना ठोका।
साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट मिला, लेकिन उन्हें ये पनिशमेंट देने के बाद ऑस्ट्रेलिया को संतुष्टी नहीं मिली और उन्होंने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप लगाए। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के दूसरे दिन ये मुद्दा ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में पूरी तरह से छाया हुआ रहा। अखबारों में कोहली की जमकर आलोचना हुई। हद तो तब हुई जब कोहली के लिए ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने क्लाउन यानी जोकर शब्द का इस्तेमाल किया।
Virat Kohli को ‘जोकर’ कहकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उनका किया अपमान
दरअसल, विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने जोकर कहा है। शुक्रवार को द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने अपने पिछले पन्ने पर कोहली को क्लाउन के रूप में दिखाया। एक दूसरे अखबार ने आईसीसी पर पक्षपात के आरोप लगाए। उनका कहना है कि कोहली को कम सजा दी गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने उनकी खूब आलोचना की।
ये मामला एक दिन पहले यानी बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पहले दिन शुरू हुआ, जब कोहली ने 19 साल के ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा था और इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई थी। आईसीसी ने कोहली की मैच फीस में 20 प्रतिशत कटौती और एक डीमेरिट अंक दिया था।
Irfan Pathan का फूटा गुस्सा, विराट कोहली के अपमान पर भड़के उठे दिग्गज
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते वक्त पूर्व भारतीय टीम के क्रिकेटर इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलियन मीडिया के कोहली के मजाक उड़ाने पर निराशा व्यक्त की। इरफान ने कहा कि विराट को लग रहा है कि आप अपमानित हेडलाइन दे रहे हैं। क्रिकेट ने जस्टिस नहीं किया, कोहली को कड़ी सजा दी जानी चाहिए थी। इसको लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं।
इरफान ने आगे कहा कि विराट कोहली जैसे लीजेंड्री क्रिकेटर को जोकर बताना सही नहीं हैं। रेफरी ने जो सजा देनी थी वो दी, लेकिन राजा को आप एक दम जोकर बता रहे हैं, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे। आप उसको सेल करना चाहते हैं। आप कोहली का कंधा यूज कर रहे हैं। मार्केट में उनकी क्या वेल्यू हैं ये सभी जानत हैं। ऐसे में कोहली की मार्केट वेल्यू का फायदा उठाकर आप क्रिकेट को फेमस करना है। ये हम बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं करेंगे।