इजरायली हवाई हमले में पांच फलस्तीनी पत्रकारों की मौत
पश्चिम एशिया में युद्धविराम की कोशिशों के बीच गाजा पट्टी में बुधवार रात इजरायली हवाई हमले में एक अस्पताल के बाहर पांच फलस्तीनी पत्रकारों की मौत हो गई।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के इस दावे के बाद गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसने आतंकियों को निशाना बनाकर हमले किए थे। इसके अलावा पूरे गाजा क्षेत्र में हुए इजरायली हमले में 22 फलस्तीनी मारे गए।
पत्रकार स्थानीय कुद्स न्यूज नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे
इजरायल ने लेबनान के बालबेक क्षेत्र में भी हवाई हमले किए। इजरायली हमले का निशाना नुसरत शरणार्थी शिविर था। शिविर के पास अल-अवदा अस्पताल के बाहर खड़ी कार में हुए धमाके में पांच पत्रकारों की मौत हो गई। पत्रकार स्थानीय कुद्स न्यूज नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे।
इजरायली सेना ने कहा कि उसने हमास से संबद्ध आतंकी ग्रुप इस्लामिक जिहाद के लड़ाकों के समूह को निशाना बनाया, जिसने सात अक्टूबर, 2023 को इजरायल में हमले कर युद्ध की शुरुआत की थी। वहीं, पत्रकारों की सुरक्षा करने वाली समिति का कहना है कि युद्ध शुरू होने के बाद से 130 से अधिक फलस्तीनी पत्रकार मारे गए हैं।
सिविल डिफेंस ने स्कूल में मारे गए सात लोगों के शव बरामद किए
सिन्हुआ एजेंसी के अनुसार, उत्तरी गाजा में इजरायली हमलों में विस्थापित हुए लोगों के अल-मुहब्बन स्कूल शरणार्थी शिविर समेत पूरे गाजा में बुधवार को 22 फलस्तीनियों की मौत हो गई। सिविल डिफेंस ने स्कूल में मारे गए सात लोगों के शव बरामद किए हैं, यहां हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं। इन्हें स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इजरायल ने हाउती के ठिकानों पर किए हमले, तीन मरे इजराइल की सेना ने गुरुवार को ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों से जुड़े कई ठिकानों पर हमले किए, जिसमें सना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और पश्चिमी तट के तीन बंदरगाह शामिल थे।
हवाईअड्डे पर हमलों में दो लोग मारे गए
हाउती द्वारा संचालित अल मसीरा टीवी ने कहा कि हवाईअड्डे पर हमलों में दो लोग मारे गए, बंदरगाह पर हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हमलों में 11 अन्य घायल हो गए।इजरायली सेना ने कहा है कि उसने हेजियाज और रास कनातिब के बिजली स्टेशनों पर भी हमले किए हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमलों के बाद कहा कि इजरायल अपना मिशन पूरा होने तक इसे जारी रखेगा।