मोहन भागवत के बयान के बाद RSS ने दी सफाई, जानिए पूरा मामला…

मंदिर-मस्जिद के बढ़ते विवादों पर मोहन भागवत के बयान के बाद अब आरएसएस सफाई देता दिख रहा है। मोहन भागवत की नाराजगी के कुछ दिनों बाद, आरएसएस से जुड़ी एक पत्रिका के ताजा अंक में कहा कि सोमनाथ से संभल और उससे आगे, यह ऐतिहासिक सत्य को जानने और सभ्यतागत न्याय की लड़ाई है।

RSS से जुड़ी मैगजीन ने क्या कहा?

बी आर अंबेडकर के अपमान को लेकर पूरे देश में इस समय कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस बीच RSS से जुड़ी मैगजीन ‘ऑर्गनाइजर’ के संपादकीय में कहा गया है कि प्रदेश के ऐतिहासिक शहर में सच बाहर आना चाहिए।

सभी वर्गों को शामिल करना चाहिए

मैगजीन में ये भी कहा गया कि हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़ाने के बजाय, हमें समाज के सभी वर्गों को शामिल करते हुए, सत्य इतिहास पर आधारित सभ्यतागत न्याय की खोज पर एक विवेकपूर्ण और समावेशी बहस की आवश्यकता है। 

ये सच्चाई जानने का तरीका

ऑर्गनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर द्वारा लिखे गए संपादकीय में कहा गया है कि सोमनाथ से लेकर संभल और उससे आगे, ऐतिहासिक सत्य जानने की यह लड़ाई धार्मिक वर्चस्व के बारे में नहीं है। यह हिंदू लोकाचार के विरुद्ध है। यह हमारी राष्ट्रीय पहचान की पुष्टि करने और सभ्यतागत न्याय की तलाश करने के बारे में है।

क्या बोले थे मोहन भागवत?

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख भागवत ने पिछले सप्ताह देश में कई मंदिर-मस्जिद विवादों के फिर से उठने पर चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के बाद कुछ व्यक्तियों को लगता है कि वे ऐसे मुद्दों को उठाकर “हिंदुओं के नेता” बन सकते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker