नए साल से बदलेंगे पैसेंजर ट्रेनों के नंबर, यह है पूरी लिस्ट
छह दिनों बाद ट्रेनों का नया टाइम टेबल लागू हो जाएगा। रेलवे ने 2025 में ट्रेनों के संचालन को लेकर काफी बदलाव किए हैं। इसके साथ ही यात्रियों और कारोबारियों की सुविधाओं पर भी फोकस किया गया है। नए टाइम टेबल में अब पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदल रहा है। जीरो नंबर से चल रही ट्रेनें अब कोरोना काल से पहले वाले नंबर से ही संचालित होंगी।
2020 में कोविड काल के दौरान पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल का टैग लगाते हुए जीरो नंबरों से चलाया गया। जीरो होने से इनका किराया भी तीन गुना था। जनरल दस रुपये के टिकट की बजाय जीरो से चल रही पैसेंजर ट्रेनों का किराया 30 रुपये था, पर कुछ समय पहले किराया पुराना हो गया पर नंबर अब तक नहीं बदले। कोरोना से पहले के नंबर अब एक जनवरी से बहाल होंगे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि एक जनवरी , 25 से मंडल में पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को जीरो की जगह पुराने नंबर से चलाया जाएगा, जबकि नए टाइम टेबल में स्टेशनों का स्टापेज टाइम बढ़ेगा। दो मिनट रुकने वाली ट्रेनें पांच मिनट और आठ मिनट रुकने वालीं ट्रेनें दस मिनट रुकेंगी।