उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में बारिश और बर्फबारी पर सामने आया बड़ा अपडेट
उत्तराखंड में आज और कल मौसम साफ रहेगा। इसके बाद तीन दिन फिर बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू होने का पूर्वानुमान है। इधर, सोमवार शाम से हुई बर्फबारी के बाद उत्तरकाशी के हर्षिल, देहरादून के चकराता और चमोली के चोपता और मालरी में सड़कें बंद हो गईं। यहां पर्यटकों के वाहन भी सड़क से बर्फ हटाने के बाद ही निकल पाए।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पहाड़ों में हुई बर्फबारी की वजह से शीत हवाओं से मैदानी इलाकों का पारा और नीचे जाएगा।
वहीं, पाला गिरने की वजह से बर्फ वाले स्थानों पर पाला गिरने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित रह सकती है। इधर, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 से राज्य में हल्की बारिश का दौर शुरू होगा। 28 को अधिकांश हिस्सों में बारिश रहेगी और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी भी होगी। ऐसा ही मौसम 29 दिसंबर तक रहेगा।
दून में पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा
देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री कम 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग ने देहरादून में आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया है। यहां हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।