बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो से फिल्म में लगा तड़का, फैंस हुए खुश
वरुण धवन की सुपरस्टार मल्टी थ्रिलर एक्शन फिल्म बेबी जॉन (Baby John) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में कीर्ती सुरेश और वामिका गब्बी मुख्य किरदार में नजर आए। कीर्ती सुरेश इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
मूवी में क्या है सबसे दमदार?
इस फिल्म की हाइलाइट की बात करें तो इसमें सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट था वरुण धवन का एक्शन और सलमान खान का कैमियो। शाह रुख खान की जवान के बाद एटली की ये दूसरी फिल्म थी जिसमें सलमान खान कैमियो करते नजर आए। मेकर्स जमकर इसका प्रमोशन कर रहे थे कि भाईजान का कैमियो फिल्म की जान होगा और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
मूवी रिलीज होने के बाद हर तरफ इसी की चर्चा है। लेकिन इसका एक नुकसान ये हुआ कि सलमान खान का कैमियो पहले ही ट्विटर पर लीक हो गया। इसका वीडियो बहुत तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर लीक हुआ वीडियो
लीक हुए ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि सलमान खान फिल्म में एजेंट भाईजान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वरुण धवन के साथ उनका फुल ऑन एक्शन सीक्वेंस होगा। हालांकि लीक वीडियो ने फैंस को नाराज कर दिया क्योंकि उनका मानना है कि इससे मूवी का पूरा मजा ही किरकिरा हो गया। फैंस अब इस वीडियो को डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि मेकर्स ने फिल्म से पूरा सरप्राइज एलीमेंट ही खत्म कर दिया।
भाईजान ने स्क्रीन पर मचाया तहलका
अपने इस छोटे से कैमियो से सलमान खान ने पूरी महफिल ही लूट ली। लोग अब सलमान के इस क्लिप को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि सिर्फ साउथ इंडियन डायरेक्टर्स जानते हैं कि सलमान को स्क्रीन पर कैसे प्रेजेंट करना है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें सलमान खान का चेहरा एक कपड़े से ढका हुआ है वो आते ही मारधाड़ में लग जाते हैं। इसके बाद अचानक से उनके चेहरे से कपड़ा हटता है और उनका फेस रिवील होता है।
फैंस ने किया मजेदार कमेंट
वहीं यूजर्स भी इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड वालों कुछ सीखो क्या बाप लेवल का कैमियो है भाईजान का। टोटल पैसा वसूल। मैं सिर्फ कैमियो देखने ही आया था।’एक यूजस ने लिखा, ‘एटली ने सलमान खान को उनका बेस्ट कैमियो दिया।’ मीडिया में ये खबर है कि सलमान ने ये कैमियो बिना किसी पेमेंट के किया है। फिलहाल बात चाहें जो भी हो यूजर्स को हॉल में सलमान का ये रूप देखने में मजा जरूर आने वाला है।