शादी का विरोध करने पर प्रेमिका की मां की हत्या

नोएडा, ग्रेटर नोएडा की इकोटक वन थाना पुलिस ने एक महिला की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने इस दौरान महिला की बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है, जिसने महिला को दिल्ली से कार में बिठाकर गला घोंटकर हत्या कर दी और महिला के शव को ग्रेटर नोएडा के इकोटेक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत फेंक दिया था। करीब एक माह बाद इस हत्याकांड का खुलासा किया गया है। एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। दरअसल 25 नवम्बर को इकोटक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक अज्ञात महिला का शव मिला था।

पुलिस ने उसकी शिनाख्त की कोशिश की और 29 नवम्बर को महिला की पहचान सुमन (40) निवासी मंगोलपुरी दिल्ली के रूप में हुई। वहीं इस महिला की गुमशुदगी भी 25 नवम्बर को दिल्ली के मंगोलपुरी थाने में दर्ज की गई थी। महिला की हत्या के खुलासे में जुटी इकोटक वन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में एक अर्टिका कार को निशाने पर लिया। उसके बाद पुलिस ने इस मामले में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर राजीव नगर बेगमपुर दिल्ली निवासी विक्की को गिरफ्तार किया। वहीं एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि मर्तका सुमन की बेटी एकता का पति 2022 में एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल चला गया था। वहीं आरोपी विक्की का भाई भी उसी जेल में हत्या के मामले में बंद था। जब यह दोनों तारीख पर जाया करते थे तो विक्की और एकता की मुलाकात हुआ करती है और इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों के बीच प्यार इतना बढ़ गया कि बात शादी तक आ गई और वह दोनों शादी करने के लिए तैयार हो गए लेकिन उससे पहले ही एकता का पति जेल से बाहर आ गया। इसके बाद एकता की मां सुमन ने इस शादी का विरोध कर दिया और पहले पति के साथ ही रहने की बात कही।

यह बात विक्की को नागवार गुजरी और उसने सुमन की हत्या का प्लान बनाया और उसमें पूरी योजना के तहत एक बालअपचारी और एक अन्य दोस्त को 50-50 हजार का लालच देकर साथ मिलाया और सुमन को 25 नवम्बर को योजना के तहत बहाना बनाकर अपनी अर्टिगा गाड़ी में बिठा लिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और दिल्ली के मंगोलपुरी से उसका शव लाकर ग्रेटर नोएडा के इकोटक वन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेकर फेंक दिया।

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि इस हत्या के मामले में महिला की बेटी के प्रेमी विक्की को गिरफ्तार किया गया है, वही एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। वहीं इस हत्या में सहयोग करने वाला एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। इस मामले में पीड़ित परिवार ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कोई भी मदद नहीं की न ही तो ढूंढने में मदद की और शव मिलने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया। वहीं उन्होंने ग्रेटर नोएडा पुलिस की तारीफ की और कहा कि उनकी वजह से उनकी मां की हत्या के बारे में पता चल पाया और हत्यारा गिरफ्तार हो पाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker