SUV सवार युवकों ने दो परिवारों से की लूट, तीन लोगों के सिर फोड़े
लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में एसयूवी सवार बदमाशों ने शनिवार रात दहशत फैला दी। विपुलखंड स्थित नीरज चौक के पास बदमाशों ने कार सवार दवा व्यापारी दंपति को ओवरटेक कर रोक लिया। एसयूवी से उतरे पांच बदमाशों ने उनकी कार पर पत्थरबाजी कर तोड़फोड़ की। इसके बाद ईंट मारकर दंपति का सिर फोड़ दिया। जेवर लूट कर धमकाते हुए उन्हें वहां से भगा दिया। 10 मिनट बाद ही 200 मीटर दूर दयाल पैराडाइज चौराहे पर एक अन्य कार सवार को रोक लिया। कार का शीशा तोड़कर कार सवार दो व्यक्तियों के सिर पर बोतल फोड़ कर 20 हजार रुपये, चेन व मोबाइल लूट लिए। दोनों ही मामलों में गोमतीनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
डालीगंज निवासी अमर केसरी के मुताबिक शनिवार देर रात एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर पत्नी के साथ कार से घर लौट रहे थे। रात करीब 1:20 बजे विपुलखंड स्थित नीरज चौक के पास पीछे से आए एसयूवी सवार लोगों ने ओवरटेक कर रोक लिया। वे कुछ समझ पाते इससे पहले एसयूवी से पांच लोग गालियां देते हुए उतरे। डंडा मारकर कार के आगे का शीशा तोड़ दिया।
इसके बाद पत्थरबाजी कर खिड़की के शीशे तोड़ दिए। उन्होंने विरोध जताया तो बदमाशों ने उनके और पत्नी के सिर पर ईंट से वार कर दिया। सिर फूटने से खून गिरने लगा। कारण पूछने पर बदमाशों ने उनके हाथ से सोने का ब्रेसलेट और दो अंगूठियां लूट लीं। इसके बाद पत्नी का मंगलसूत्र, चेन और कड़े उतरवा लिए। धमकाते हुए उन्हें भगा दिया। कहीं शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। किसी तरह वे घर पहुंचे। रविवार को गोमतीनगर थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया।
इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।