पुलिस ने नए साल के लिए जारी किया प्लान, नववर्ष में सभी रूट रहेंगे डायवर्ड

 पुलिस अधीक्षक अपराध/ यातायात जगदीश चंद्र, क्षेत्राधिकारी भवाली सुमित पांडे व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भवाली ने रविवार को क्रिसमस और नववर्ष को लेकर कैंची धाम में अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हुए कोतवाली भवाली में बैठक की।जिसमें एआरटीओ हल्द्वानी, तहसीलदार नैनीताल, टैक्सी यूनियन भवाली-कैंची धाम, नगरपालिका, विद्युत विभाग, होटल प्रबंधक, मंदिर विभाग कैंची धाम ने प्रतिभाग किया। इसके बाद 30 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए कैंची धाम के लिए यातायात डायवर्जंन प्लान बनाया गया। पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्रा ने बताया कि डायवर्जन प्लान प्रातः 9 से रात्रि 9 बजे तक तक प्रभावी रहेगा।

नववर्ष पर इस तरह रहेगा रूट डाइवर्ट

  • काठगोदाम-ज्योलिकोट-भवाली होते हुए कैंची धाम दर्शन को जाने वाले वाहनों को नैनीबैंड द्वितीय, सेनिटोरियम-भवाली- रातीघाट बाईपास मार्ग तथा परिवहन पार्किग भवाली में पार्क किया जाएगा।
  • शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जायेगा। पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को रामगढ़ तिराहे से भेजा जाएगा।
  • काठगोदाम से भीमताल होते हुए कैंची धाम दर्शन को जाने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल फरसौली रोडवेज-रामलीला ग्राउंड नगर पालिका ग्राउंड भवाली में पार्क कर शटल सेवा के माध्यम से कैंची धाम भेजा जाएगा। पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को खुटाने बैंड से भेजा जाएगा।
  • अल्मोड़ा-बागेश्वर व पहाड़ों से हल्द्वानी को जाने वाले वाहनों को क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान-रामगढ तथा रानीखेत की ओर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहनों को रानीखेत पुल, क्वारब, नथुवाखान रामगढ़ होते हुए भेजा जाएगा।
  • कैंची धाम में पार्किंग भर जाने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक जाएंगी तथा वहां से श्रद्धालुओं को पैदल ही कैंची धाम भेजा जाएगा।
  • वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग कैंची धाम पार्किग में ही की जाएगी। तथा सभी सरकारी वाहनों के लिए पार्किंग हरतपा मोड पर की जाएगी।
  • अल्मोड़ा, बागेश्वर, रानीखेत तथा अन्य पहाड़ी क्षेत्रों से कैंची धाम दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पनीराम ढाबे के पास रोका जाएगा तथा वहां से पैदल कैंची धाम के लिए प्रवेश कराया जाएगा।

यहां इतने वाहनों की रहेगी पार्किंग

नैनीबैंड तिरछाखेत में 50 वाहन, विकास भवन भीमताल में 40 वाहन, फरसौली रोडवेज में 35 वाहन, रामलीला ग्राउंड नगर पालिका ग्राउंड भवाली में 70 वाहन, नैनीबैंड द्वितीय में 40 वाहन, सेनीटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग में 50 वाहन, परिवहन पार्किग भवाली में 52 वाहनों की पार्किंग क्षमता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker