दिल्ली- NCR में 2 दिन बारिश का अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड
दिल्ली और एनसीआर के शहरों में मौसम की आंखमिचौली देखी जाएगी। मौसम विभाग की मानें तो दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देंगे। इनके असर से दिल्ली के इलाकों में तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी। 23 दिसंबर से कोहरा भी कम पड़ने का अनुमान है। हालांकि 22 दिसंबर को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। दिन में आसमान साफ रहेगा। शाम या रात में धुंध या हल्का कोहरा छाने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देने वाले हैं। 22 दिसंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा। इसके बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करेगा। इन दो पश्चिमी विक्षोभों के कारण कुछ हिस्सों में बारिश या बूंदाबांदी देखी जा सकती है। इन पश्चिमी विक्षोभों के कारण फौरी तौर पर तापमान में कुछ बढ़ोतरी भी देखी जाएगी।
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली के कुछ हिस्सों में 26 और 27 दिसंबर को बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 22 दिसंबर को सुबह के वक्त धुंध या मध्यम से घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके बाद कोहरे में क्रमश: कमी आने का अनुमान है। IMD ने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में सुबह के वक्त 23 दिसंबर को मध्यम जबकि 24 और 25 दिसंबर को हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली एनसीआर के वातावरण पर 27 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखा जा सकता है। इससे न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी देखी जा सकती है। मौसम विभाग ने 22 से लेकर 25 दिसंबर के दौरान न्यूनतम तापमान के 7 से 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में थोड़ी और बढ़ोतरी देखी जाएगी और यह 9 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है।
मौसम विभाग की मानें तो 26 और 27 दिसंबर को दिल्ली में हवाओं का रुख उत्तर पश्चिमी रहेगा। यही नहीं 26 दिसंबर को हवा की स्पीड भी 16 से 18 किलोमीटर प्रति घंटा देखी जा सकती है। 27 दिसंबर को हवा की स्पीड थोड़ी कम 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है। अगले छह दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड देखा जा सकता है। 22 दिसंबर को इसके 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।