क्रिसमस मार्केट में हमले को लेकर जर्मन चांसलर पर भड़के एलन मस्क, कहा- ओलाफ स्कोल्ज से इस्तीफा दे…
पूर्वी जर्मन शहर मैगडेबर्ग में एक व्यस्त क्रिसमस बाजार में एक कार घुस गई। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 68 अन्य घायल हो गए। अब इस हादसे पर टेस्ला के मालिक और दिग्गज अरबपति एलन मस्क ने जर्मन चांसलर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से इस्तीफा देने के लिए कहा।
मस्क ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘स्कोल्ज को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। अक्षम मूर्ख।’ मिली जानकारी के अनुसार, क्रिसमस बाजार में एक कार ने लोगों को रौंद दिया। इस मामले पर अधिकारी ने संदेह जताया कि यह जानबूझकर किया गया हमला हो सकता है। हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है।
कैसा हुआ हादसा?
वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जर्मन बाजार में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस की खरीदारी करने आए हुए थे। उसी दौरान यह भयावह हमला हुआ।
वहीं इससे पहले मस्क जर्मनी के चुनाव अभियान में उतरे और धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) को देश का रक्षक बताया। जनमत सर्वेक्षणों में एएफडी दूसरे स्थान पर चल रही है और केंद्र-दक्षिणपंथी या केंद्र-वामपंथी बहुमत को विफल करने में सक्षम हो सकती है, लेकिन जर्मनी की मुख्यधारा, अधिक मध्यमार्गी पार्टियों ने राष्ट्रीय स्तर पर एएफडी से समर्थन बंद करने की कसम खाई है।
23 फरवरी को यूरोप में होगा मतदान
स्कोल्ज के नेतृत्व वाली केंद्र-वाम गठबंधन सरकार के पतन के बाद यूरोप के 23 फरवरी को मतदान की उम्मीद है। मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘केवल एएफडी ही जर्मनी को बचा सकता है।’ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क पहले ही यूरोप में अन्य विरोधी पार्टियों के लिए समर्थन व्यक्त कर चुके हैं।
जर्मन सरकार ने कहा कि उसने मस्क की पोस्ट पर ध्यान दिया है लेकिन अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कोई और टिप्पणी देने से इनकार कर दिया।