बलरामपुर चिकित्सालय में लगा रक्त दान शिविर

लखनऊ, ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फोरम द्वारा आज बलरामपुर चिकित्सालय की ओपीडी में एक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मदरसा नदवा तुल उलेमा के 70 छात्रों ने समाज और मानवता के लिए रक्त दान किया। इस रक्त दान शिविर में डॉ. सुशील प्रकाश डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ. संजय तेवतिया सीएमएस बलरामपुर चिकित्सालय, डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ विनोद एच. गुप्ता इंचार्ज ब्लड बैंक और संस्था के सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

इस अवसर पर डायरेक्टर बलरामपुर चिकित्सालय डॉ सुशील प्रकाश ने संस्था को इस पुनीत काम के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि रक्त दान करना पुण्य का काम है, इन छात्रों ने जो रक्त दान किया है उनका ये कार्य मानवता की मिसाल है। आज पूरे देश में लोग जाति और धर्म के नाम पर कुछ भी करने को तैयार हैं लेकिन रक्तदान से पीछे रहते हैं, वहीं मदरसा नदवा तुल उलेमा के इन छात्रों ने जो रक्तदान किया है वो किसी न किसी की जान बचाएगा और वो भी बिना किसी की जात और धर्म देखे। हमारे देश में हर साल न जाने कितने ही लोग सिर्फ समय पर रक्त न मिलने से जान गवां बैठते हैं, यह ऐसी चीज है जो किसी फैक्ट्री में नहीं बनता।

दुनिया के हर धर्म से बड़ा मानवता का धर्म है। डॉ संजय तेवतिया सीएमएस बलरामपुर चिकित्सालय ने कहा कि छात्रों ने रक्त दान कर मानवता के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा किया है। आज हमारे समाज में इस तरह के काम बहुत कम हो गये हैं। आज हमें लोगों को रक्त दान के लिए ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है, क्या पता आपके द्वारा दान किया गया रक्त, आप के ही किसी अपने के काम आ जाये। इस मौके पर संस्था के कोऑर्डिनेटर शफीक चौधरी ने सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker