मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान भगदड़, कई लोग हुए घायल

मेरठ में शुक्रवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान भगदड़ मच गई। इसमें कई महिलाएं और बुजुर्ग दबकर घायल हो गए। कहा गया है कि कथा के दौरान भीड़ बेकाबू होने से भगदड़ मची। हादसे में घायलों को इलाज के लिए भेजा। बता दें कि आज कथा का छठा दिन है। कल कथा का अंतिम दिन होगा। ऐसे में आज लाखों की संख्या में भक्तों की भीड़ जमा है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार कथा में पहुंचने वालों की भीड़ बेकाबू हो रही थी। ऐसे में वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की। लोगों ने पहले तो धक्का-मुक्की शुरू की इसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान धक्का-मुक्की के बीच कुछ लोग गिर गए। पिछले 6 दिनों से चल रही कथा में रोज एक लाख से अधिक लोग पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए पहुंच रहे हैं। पुलिस बल पहले से ही पंडाल और उसके आस-पास तैनात है। भगदड़ की जानकारी होते ही पुलिस और प्रशासन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि हादसे में कई महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग घायल हुए। भगदड़ में आधा दर्जन महिलाएं चोटिल हुईं। सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को काबू किया। फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है। साथ ही मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक नगर और पुलिस अधीक्षक अपराध ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये अफवाह फैलाई जा रही है कि भगदड़ मची है। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मेरठ में शिव पुराण कथा कार्यक्रम में भगदड़ की सूचना गलत है। कथा सामान्य रूप से चल रही हे।

एंट्री गेट पर अव्यवस्था की वजह से धक्का-मुक्की हुई। मेरठ के एसएसपी ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने की वजह से ऐसे हालात बने और कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है। स्थिति पूरी तरह से संभाल ली गई है। घटनास्थल पर कई पुलिस अधिकारी, मेडिकल की टीम और एम्बुलेंस मौजूद हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker