दुनियाभर में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बनाया रिकॉर्ड, जाने कलेक्शन

2024 की शुरुआत कैसी भी हुई हो, लेकिन इसका अंत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही शानदार होने वाला है। इस वक्त हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम है ‘पुष्पाराज’। हर दिन अल्लू अर्जुन ( Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर ये फिल्म एक नया रिकॉर्ड बना रही है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर तो सुकुमार के निर्देशन में बनी ये एक्शन थ्रिलर फिल्म तेज रफ्तार से दौड़ ही रही है, लेकिन दुनियाभर में पुष्पा 2 (Pushpa 2) फुल पैसा वसूल करने पर लगी हुई है।

5 दिसंबर को मेकर्स ने पुष्पा 2 को इंडिया में रिलीज करने के साथ ही वर्ल्डवाइड रिलीज किया था। फिल्म ने तकरीबन 288 करोड़ की पहले दिन दुनियाभर में कमाई की थी। फिल्म ने देखते ही देखते वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का आंकड़ा पार करके पठान जैसी फिल्मों का कचूमर निकाल दिया था। अब हाल ही में 15वें दिन के साथ मूवी ने वर्ल्डवाइड एक और नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म ने गुरुवार को दुनियाभर में कितनी कमाई की है, चलिए बिना देरी किए देखते हैं आंकड़े:

पुष्पा 2 के नाम दर्ज हुआ एक और नया रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2 इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म थी। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। हालांकि, पुष्पा 2 को उससे भी सुकून नहीं मिला।

पुष्पा 2 ने दुनियाभर में शाह रुख खान की जवान से लेकर श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 (Stree 2) और एनिमल जैसी फिल्मों को धूल चटा दी। 15वें दिन ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अपने नाम एक और नया रिकॉर्ड दर्ज किया है। ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़े शेयर करते हुए बताया कि मूवी ने 1508 करोड़ रुपए 15 दिनों में कमाए हैं। ये इस साल की पहली फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 1500 करोड़ का आंकड़ा छुआ है।

ओवरसीज मार्केट में पुष्पा 2 का कैसा है हाल?

पुष्पा 2 ने रिलीज के 13वें दिन वर्ल्डवाइड जहां 42.63 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। वहीं 14वें दिन मूवी की कमाई 39.75 करोड़ के करीब की थी। हालांकि, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को इस कलेक्शन में काफी उछाल देखने को मिला। फिल्म ने सिंगल डे पर दुनियाभर में 57.87 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया था।

अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म के ओवरसीज मार्केट की बात करें तो पुष्पा 2 ने करीबन 233 करोड़ के आसपास कमाई की है। ये मूवी नॉर्थ अमेरिका में हर दिन सॉलिड बिजनेस कर रही है।पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने से महज 300 करोड़ पीछे है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker