Vivian Dsena और Eisha Singh को अविनाश मिश्रा ने दिया धोखा, इस सदस्य को बनाया ‘टाइम गॉड’

सलमान खान का पॉपुलर टीवी शो ‘बिग बॉस 18’ जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शो जल्दी ही अपने फिनाले एपिसोड तक का सफर पूरा करने वाला है। ऐसे में घरवाले गेम में काफी सोच समझ कर कोई भी फैसले ले रहे हैं। हाल ही में घर में टाइम गॉड बनने के लिए कंटेस्टेंट के बीच दावेदारी टास्क हुआ था। इस टास्क में दो टीम बनाई गईं थीं जिन्हें अविनाश मिश्रा का पेंटिंग बनानी थी।

इस टास्क के दौरान दोनों टीमों आपस में जमकर भिड़ीं और कई लोगों में हाथापाई भी हुई। हालांकि कोई बड़ा मुद्दा नहीं बना। इस सब के बीच विवियन करणवीर जैसे सदस्यों को पीछे छोड़ एक नया ही घरवाला टाइम गॉड बन गया है। आइए बताते हैं उसका नाम क्या है।

अविनाश का गद्दी पर बैठा ये कंटेस्टेंट

दरअसल, बिग बॉस से जुड़े अपडेट शेयर करने वाले एक्स अकाउंट बिग बॉस ने शो से जुड़े लेटेस्ट अपडेट में टाइम गॉड के नाम से पर्दा उठा दिया है। इस पोस्ट की मानें तो इस बार श्रुतिका अर्जुन घर की नई टाइम गॉड बन गई हैं। जी हां, आप में कई लोगों को जानकर हैरानी रही होगी मगर श्रुतिका अर्जुन ना सिर्फ नई टाइम गॉड बनी हैं बल्कि उन्हें दो हफ्ते तक नॉमिनेशन में सेफ रहने का आराम भी मिल गया है।

इन लोगों से मुकाबले में निकलीं आगे

दरअसल श्रुतिका के साथ विवियन डीसेना, ईशा सिंह, दिग्विजय सिंह राठी, शिल्पा शिरोडकर, चुम दरांग ‘टाइम गॉड’ के ताज की रेस में थे। इस टास्क में का संचालक रजत दलाल को बनाया गया था। इस टास्क में सभी खिलाड़ियों को एक टोकरी दी गई थी जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा से फल इकट्ठा करने थे।

‘टाइम गॉड’ के टास्क में विवियन और ईशा एक टीम की तरह खेल रहे थे जिन्हें अविनाश मिश्रा सपोर्ट कर रहे थे। लेकिन आखिर में करणवीर और विवियन जैसे प्लेयर्स को पीछे छोड़ श्रुतिका राज बिग बॉस 18 की नई ‘टाइम गॉड’ बन गई हैं।

ये एक्स कंटेस्टेंट कर रहा था प्रेयर

पिछले हफ्ते घर से बेघर हुए तजिंदर बग्गा ने बाहर निकलते ही उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे थे। वो वहा एक कंटेस्टेंट के लिए प्रेयर करने के गए थे। दरअसल बिग बॉस की जर्नी के दौरान घर में उनकी सबसे ज्यादा श्रुतिका से ही बनती थी। वह एक-दूसरे के लिए हमेशा खड़े रहे हैं।

तजिंदर सिंह बग्गा ने हाल ही में अपने एक्स अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वो महाकाल के मंदिर में बाहर खड़े हुए प्रेयर करते दिखे थे। फोटो को शेयर करते हुए एक्स कंटेस्टेंट ने कैप्शन में लिखा था, ‘महाकाल में हमारी श्रुतिका अर्जुन के लिए प्रेयर कर रहा हूं।’

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker