गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में हुआ बदलाव, टीम इंडिया खेल सकती है फाइनल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। ब्रिस्बेन के गाबा में खेले गए इस मुकाबले के आखिरी दिन बारिश विलेन बनी। ऐसे में मैच को ड्रॉ करने का फैसला लिया गया। इस मैच के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया टीम अभी भी दूसरे और भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है। हालांकि, टीम इंडिया अभी भी WTC फाइनल खेल सकती है।
गाबा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ऐसे में दोनों ही टीमों को 4-4 अंक मिले। इसके बाद भारत का पीसीटी 57.29 से घटकर 55.88 पर आ गया है। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71 से घटकर 58.88 हो गया। मौजूदा साइकिल में भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 ड्रॉ मुकाबले खेले हैं। दक्षिण अफ्रीका 63.33 प्रतिशत के साथ टॉप पर है।
मौजूदा साइकिल में साउथ अफ्रीका ने 10 में से 6 मैच जीते हैं। 3 में टीम को हार मिली है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। प्रोटियाज टीम 76 पॉइंट के साथ टॉप पर हैं। WTC पॉइंट्स ट्रेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। कंगारू टीम को 15 में से 9 मैच में जीत मिली है। 4 में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है और 2 मैच ड्रॉ रहे हैं। टीम 17 में से 9 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारतीय टीम अभी भी WTC फाइनल की रेस में बनी हुई है। इसके लिए भारत को WTC फाइनल के बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे। 1 हार भारत को इस रेस से बाहर कर सकती है। हालांकि, अगर भारतीय टीम 1 टेस्ट जीतती ही और 1 मैच ड्रॉ होता है तब भी टीम इंडिया के फाइनल मैच खेलने के चांस हैं। यदि भारतीय टीत बचे हुए 2 मैच जीतती है तो उसके 138 अंक और प्रतिशत 60.52 होगा। इससे ऑस्ट्रेलिया टीम फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी।
अगर भारतीय टीम एक मैच जीतती है और 1 मैच ड्रॉ होता है तो टीम के 130 अंक और प्रतिशत 57.01 होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका को 2-0 से हरा देती है तो वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है। यदि भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2-2 से बराबर पर रहती है तो भारत के 126 अंक और 55.26 प्वाइंट प्रशित होगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका में कम से कम एक जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है।
टीम | प्वाइंट्स टेबल | प्रतिशत |
साउथ अफ्रीका | 76 | 63.330 |
ऑस्ट्रेलिया | 106 | 58.890 |
भारत | 114 | 55.880 |
न्यूजीलैंड | 81 | 48.210 |
श्रीलंका | 60 | 45.450 |