मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट के IPO की धमाकेदार लिस्टिंग, निवेशकों का हुआ जबरदस्त मुनाफा

शेयर मार्केट में आज यानी बुधवार (18 दिसंबर) को तीन कंपनियों के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। इनमें मोबिक्विक (Mobikwik ipo), विशाल मेगा मार्ट (Vishal mega mart ipo) और साई लाइफ साइंसेज (Sai life sciences ipo) शामिल हैं। इन तीनों की ही एनएसई और बीएसई पर काफी शानदार लिस्टिंग हुई है। आइए जानते हैं कि आईपीओ ने निवेशकों को कितना लिस्टिंग गेन दिया है।

Mobikwik ipo ने कितना दिया लिस्टिंग गेन

मोबिक्विक आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। इसके शेयर 440 रुपये पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के इश्यू प्राइस के मुकाबले करीब 57.71 फीसदी अधिक है। मोबिक्विक आईपीओ 279 रुपये के भाव पर आया था। लिस्टिंग के बाद भी मोबिक्विक के शेयरों में तेजी जारी रही और यह 520 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। अब आईपीओ निवेशकों का मुनाफा करीब 87 फीसदी तक पहुंच गया है। मोबिक्विक मई 2024 तक भारत में सबसे बड़ी मोबाइल वॉलेट कंपनी थी। यह मोबाइल वॉलेट के अलावा भी कई तरह की वित्तीय सेवाएं देने लगी है।

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का हाल

विशाल मेगा मार्ट का आईपीओ बीएसई पर करीब 41 प्रीमियम के साथ 110 रुपये पर लिस्ट हुआ है। इसमें लिस्टिंग के बाद कुछ देर तक तेजी दिखी। हालांकि, फिर मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट आई। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ 78 रुपये के इश्यू प्राइस पर आया था। इस आईपीओ के तहत कोई नया शेयर नहीं जारी हुआ है। इश्यू के ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत 1,02,56,41,025 शेयरों की बिक्री हुई है। Vishal Mega Mart भारत में मध्यम और निम्न-मध्यम आय वाले परिवारों की जरूरतों को पूरा करने वाला एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है।

साई लाइफ साइंसेज आईपीओ की लिस्टिंग

देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैनुफैक्चरिंग ऑर्गेनाइजेशन (CRDMO) में शामिल साई लाइफ साइंसेज के शेयरों ने की स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री हुई। आईपीओ के तहत 549 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 660.00 रुपये और NSE पर 650.00 रुपये पर एंट्री हुई है। इसका मतलब कि आईपीओ निवेशकों को करीब 20 फीसदी लिस्टिंग गेन (Sai Life Sciences Listing Gain) मिला। यह लिस्टिंग के बाद 729 रुपये तक पहुंच गया। इसका मतलब कि अब आईपीओ निवेशकों का मुनाफा करीब 33 फीसदी तक पहुंच गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker