सीएम योगी ने प्रियंका गांधी की ली चुटकी, कहा- कांग्रेस नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। इस दौरान सीएम योगी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी, जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं। यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।

आप को बता दें कि आज विधान सभा में यूपी का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमें 17 हजार 865 करोड़ 72 लाख रुपये है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में बजट प्रस्ताव पेश करते हुये कहा कि साल का दूसरा अनुपूरक बजट मूल बजट का 2.42 फीसदी है। मूल बजट सात लाख 36 हजार 437.71 करोड़ रुपये का था। आज पेश किये गये अनुपूरक बजट में 790.49 करोड़ रुपये के नये प्रस्ताव शामिल किये गये हैं। साथ ही इसमे केंद्रीय योजनाओं में 422.56 करोड़ रुपये के क्रेंद्राश की राशि में शामिल है।

वित्त मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट का मकसद मूलतः विकास योजनाओं में तेजी लाने और महाकुंभ 2025 को भव्य रूप देना है। विकास सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिये अनुपूरक बजट लाना सरकार का संवैधानिक अधिकार है। उन्होने कहा कि अनुपूरक बजट में निहित धनराशि से ऊर्जा विभाग,प्राथमिक शिक्षा विभाग,पंचायती राज विभाग,सूचना विभाग,परिवार कल्याण विभाग,पशुधन विभाग और चिकित्सा विभाग समेत अन्य को उनकी जरुरत के हिसाब से बजट आंवटित किया जायेगा। गौरतलब है कि योगी सरकार इससे पहले अपने दूसरे कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट 30 जुलाई को लायी थी। उस समय अनुपूरक बजट का आकार 12 हजार 209.93 करोड़ रुपये का था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker