छत्तीसगढ़ के बालोद में ट्रक ने SUV कार को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर है। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में हुई जब जिले के गुंडरदेही इलाके के निवासी एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘वाहन की ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। एसयूवी में सवार 13 लोगों में से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।’

मृतकों में 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल

मृतकों की पहचान दुरपत प्रजापति जिनकी उम्र 30 साल, सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50)  इमला बाई (55)  और नाबालिग लड़के जिग्नेश कुंभकार (7) के रूप में की गई है। 

अधिकारी ने बताया कि पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत सात घायल लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की दवा के लिए राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।उन्होंने बताया कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।

बिलासपुर भी हुआ था हादसा

वहीं इससे कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम गुमगा के समीप रविवार को सड़क हादसा हो गया था। सड़क हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई थी। इनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही उदयपुर थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची थी। कार इतनी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी कि शवों को निकालने के लिए कटर का सहारा लेना पड़ा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker