बिहार के बेतिया में पति ने गर्भवती पत्नी पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, अस्पताल में मौत
बिहार के बेतिया में एक पति की हैवानियत सामने आई है। गैर औरत से रिश्ता रखने का विरोध करने पर उसने अपनी गर्भवती पत्नी को पेट्रोल छिड़क कर जला दिया। गंभीर हालत में वह अस्पताल में मौत से जंग लड़ रही है। इधर आरोपी पति को ग्रामीणों ने हाथ पैर बांध कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना बेतिया के मझौलिया थाने के महोदीपुर बसरा गांव की है। आरोपी पति की पहचान मोहम्मद रफी के रूप में की गयी है जबकि पत्नी का नाम शबाना खातून है।
जानकारी के मुताबिक शबाना रविवार को अपने घर में परिवार के लिए नाश्ता तैयार कर रही थी। उसका पति मोहम्मद रफी वहां पीछे से पहुंचा और शबाना के शरीर पर पेट्रोल छि़ड़कर आग लगा दी। जलने से शाबाना चीख चीखकर चिल्लाने लगी तो आस पास के लोग जुट गए। लोगों ने देखा कि वह धू-धूकर जल रही है। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई और शबाना को आनन फानन में जीएमसीएच बेतिया पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है। इधर घटना को अंजाम देकर भाग रहे रफी को भी ग्रामीणों ने पकड़ लिया और हाथ पैर बांध दिया। उसे पत्नी के साथ अस्पताल ले जाया गया जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि मोहम्मद रफी दिलफेक इंसान है। उसका एक महिला के साथ नाजायज रिश्ता था। पत्नी शबाना इसका विरोध करती थी। इस बात से वह खफा था और बुधवार को खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने कोर्ट में पेश करके आरोपी पति को जेल भेज दिया है। बताया गया है कि मोहम्मद रफी टाइल्स का मिस्त्री है।
मझौलिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभी तक शबाना का बयान दर्ज नहीं किया जा सका है क्योंकि वह बोलने की स्थिति में नहीं है। डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि परिवार वालों से कई जानकारी मिली है। पीड़ता का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं।