मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट का IPO Allotment Status कैसे चेक करें, जाने पूरा प्रोसेस…

इस हफ्ते मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ की शेयर मार्केट में एंट्री होने वाली है। ये तीनों ही आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 11 दिसंबर से 13 दिसंबर तक खुले थे। इन तीनों आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस आज यानी 16 दिसंबर (सोमवार) को आएगा। आइए जानते हैं कि आप इनका अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं।

ग्रे मार्केट में मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के आईपीओ को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मोबिक्विक का लेटेस्ट जीएमपी (Mobikwik IPO GMP) 59.14 फीसदी है। विशाल मेगा मार्ट आईपीओ का जीएमपी (Vishal Mega Mart IPO GMP) फिलहाल 24.36 फीसदी है। साई लाइफ साइंसेज (Sai Life Sciences IPO GMP) का 11.11 फीसदी पर पहुंच गया है।

IPO अलॉटमेंट कैसे होता है?

अगर कोई आईपीओ ओवर-सब्सक्राइब होता है, तो अलॉटमेंट लॉटरी सिस्टम से होता है। जैसा कि मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और साई लाइफ साइंसेज के मामले में हुआ है। बहुत-से अच्छे और बड़े आईपीओ ओवर-सब्क्राइब होते हैं, तो यह प्रोसेस अमल में लाया जाता है। लॉटरी सिस्टम की पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होती है। आप मोबिक्विक, विशाल मेगा मार्ट और लाइफ साइंसेज के आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस बीएसई या रजिस्ट्रार की वेबसाइट से जांच सकते हैं।

IPO Allotment Status पता करने का प्रोसेस

आईपीओ अलॉटमेंट पता करने के दो रास्ते हैं। आप बीएसआई की आधारिक साइट या फिर रजिस्ट्रार की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपको आईपीओ अलॉट हुआ है या नहीं।

बीएसई साइट पर अलॉटमेंट चेक करने का तरीका

  • बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • इश्यू टाइप में इक्विटी और डेट ऑप्शन में से इक्विटी सेलेक्ट करें।
  • ड्रॉपडाउन में आईपीओ चुनें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
  • अलॉटमेंट स्टेटस जांचने के लिए आवेदन संख्या या PAN दर्ज करें।

रजिस्ट्रार साइट की साइट पर अलॉटमेंट कैसे चेक करें?

  • आप रजिस्ट्रार की साइट पर जाकर आईपीओ के अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • मोबिक्विक IPO का रजिस्ट्रार Link Intime है। विशाल और साई लाइफ का KFin Tech है।
  • रजिस्ट्रार की साइट पर जाएं और वहां IPO सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपने अप्लाई किया है।
  • एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या फिर PAN डिटेल डालकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker