2 टन नोटों की गड्डियों को एयरलिफ्ट कर भेजा था रूस, बशर अल असद को लेकर बड़ा खुलासा
सीरिया में असद परिवार की हुकूमत का अंत हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल असद को पद ही नहीं बल्कि देश छोड़कर भागना पड़ गया है। 14 साल से चले आ रहे गृह युद्ध के दौरान लोगों को विद्रोह को दबाने के लिए असद ने सभी हथकंडे अपनाए। असद शासन पर अपने ही लोगों पर केमिकल हमला कराने से लेकर जेल में सीरियाई नागरिकों के साथ की गई बर्बरता को लेकर कई तरह के कलंक लगे हैं। अब राष्ट्रपति असद को लेकर नए खुलासे हुए हैं जो चौंकाने वाले हैं। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि असद ने किस तरह सीरिया को लूटा और भारी मात्रा में कैश रूस पहुंचाए।
रिपोर्ट के मुताबिक बशर अल असद की सरकार ने 2018 और 2019 के बीच लगभग 250 मिलियन डॉलर कैश रूस भिजवाएं। इस दौरान 100 और 500 यूरो की 2 टन नोटों की गड्डियों को एयरलिफ्ट कर रूस भेजा गया था। इस रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि गृहयुद्ध के दौरान रूस ने किस तरह सीरिया की मदद की। फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बात के रिकॉर्ड हैं कि विमानों ने सीरियाई केंद्रीय बैंक से मॉस्को के वनुकोवो हवाई अड्डे के लिए उड़ानें भरी थीं।
विदेशों में भेजें पैसे
गौरतलब है कि अमेरिका और पश्चिमी देशों के प्रतिबंध के बीच सीरिया को विदेशी मुद्रा की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा था। पूर्व अमेरिकी सहायक विदेश मंत्री डेविड शेंकर के मुताबिक रूसी बैंकों में बड़ी मात्रा में नकदी जमा करने का कदम आश्चर्यजनक नहीं था। शेंकर ने बताया कि असद शासन ने अवैध संपत्ति की सुरक्षा और सीरिया के सीमित संसाधनों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए लंबे समय से अपने पैसे विदेशों में भेजे हैं।
ईरान का भी रोल
मुश्किल समय में रूस असद परिवार को कई तरह से मदद पहुंचा रहा था। रूस ने सीरिया में भाड़े के सैनिक भी मुहैया कराए थे। असद ने रूस में प्रॉक्सी और बिचौलियों के जरिए कई तरह की प्रॉपर्टी भी खरीदी थी। यह सब ऐसे समय में हो रहा था जब सीरिया की अर्थव्यवस्था सालों के चल रहे गृहयुद्ध से तबाह हो गई थी। रूस के अलावा ईरान ने भी असद को बचाए रखने में अहम भूमिका निभाई। कॉर्पोरेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि असद के प्रमुख आर्थिक सलाहकार यासर इब्राहिम ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स और हिजबुल्लाह से जुड़ी कंपनियों से जुड़े थे जिसने सीरिया में करोड़ों डॉलर की आवाजाही में मदद की।