केन विलियमसन ने शतक जड़ रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
इंग्लैंड टीम के खिलाफ केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अपने करियार का 33वां शतक जड़ा। विलियमसन ने केवल 137 गेंदों में एक छक्के के साथ ये खास उपलब्धि हासिल की।
हैमिल्टन में जारी इस मैच में विलियमसन 156 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले मेजबान टीम ने 347 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ पहली पारी में143 रनों पर ढेर कर दिया गया था।
हैमिल्टन में Kane Williamson ने जड़ा रिकॉर्डतोड़ शतक
दरअसल, केन विलियमसन ने टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में एक नया कीर्तिमान रच दिया हैं। वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार पांच शतकों के साथ शतक ठोका। इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच टेस्ट मैचों में, विलियमसन ने 200 (बांग्लादेश, 2019), 4 और 104 (इंग्लैंड, 2019), 251 (वेस्टइंडीज, 2020), 43 और 133* (दक्षिण अफ्रीका, 2024) रन बनाए।
टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने के मामले में केन विलियमसन ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया। केन विलियमसन ने हेमिल्टन में 5 बार सिड्डन पार्क में लगातार शतक जड़ा। उन्होंने महेला जयावर्धन, डॉन ब्रैडमैन, माइकल क्लार्क, डेनिस, मार्टिन क्रो समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा, जिन्होंने एक ही मैदान पर लगातार 4 शतक जड़े हैं।
विलियमसन इस मामले में बने इतिहास के सबसे तेज तीसरे खिलाड़ी
विलियमसन ने ये उपलब्धि 186 पारियों में हासिल की और वह इतिहास में तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं जिन्होंने 33 टेस्ट शतक बनाए हैं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर (178) और रिकी पोंटिंग (183) थे। 186 पारियां खेलने के बाद इतिहास में कोई भी खिलाड़ी विलियमसन से अधिक शतक नहीं बना पाया है।
WTC इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी
जो रूट- 18
केन विलियमसन- 11
मार्नस लाबुशेन- 11
स्टीव स्मिथ-10
रोहित शर्मा- 9
बता दें कि WTC के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में जो रूट टॉप पर हैं, जिन्होंने अभी तक 18 शतक जड़े हैं। अब दूसरे नंबर पर केन विलियमसन मौजूद है, जो उनसे अभी भी 7 शतक पीछे हैं। केन विलियमसन के अलावा डब्ल्यूटीसी में मार्नस के नाम 11 शतक दर्ज हैं, लेकिन उनसे ज्यादा मैच खेलने की वजह से वह तीसरे पायदान पर हैं। टॉप-5 में रोहित शर्मा एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने डब्ल्यूटीसी में अभी तक शतक जड़े हैं।