छत्तीसगढ़ के रायपुर में पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खुद को लगाई आग
छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां शख्स ने अपनी पत्नी से झगड़ा करने के बाद पूरे घर को आग के हवाले कर दिया और खुद जिंदा जल गया। इससे पहले उसने पत्नी पर भी धारदार हथियार से वार किया। इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं जिसमें 2 पुलिस कॉन्सटेबल और स्थानीय निवासी भी शामिल हैं। मामला खमतराई पुलिस स्टेशन के तहत भानपुरी इलाके का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान बी अमरेश्वर राव के तौर पर हुई जबकी पत्नी का नाम संध्या रानी बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पति बाहर रहते था और एक हफ्ते पहले ही घर आया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। बेटी मां के साथ रहती थी जबकि बेटा पिता के साथ रहता था। घटना वाले दिन किसी बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया और गु्स्से में आकर पति ने धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया। इसके बाद उसने घर को भी आग लगा दी और खुद भी उसी आग वाले घर में घुस गया। इस दौरान सिलेंडल फटा और शख्स की मौत हो गई।