खत्म होने से बचा इस श्रीलंकाई खिलाड़ी का करियर, ICC ने हटाया तीन साल का बैन

श्रीलंका के निरोशन डिकवेला पर तीन साल का बैन लगा था, लेकिन अब ये बैन हट गया है। आईसीसी ने ये फैसला लिया है। डिकवेला को डोपिंग का दोषी पाया गया था और इसी कारण उन पर बैन भी लगाया गया था, लेकिन डिकवेला ने इसके खिलाफ अपील की थी और इसके बाद उन पर से बैन हटा दिया गया है।

डिकवेला का अचानक एक एंटी डोपिंग टेस्ट हुआ था जिसमें उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था। अगस्त 2024 को डिकवेला पर श्रीलंका एंटी डोपिंग एजेंसी ने तीन साल का बैन लगाया था। डिकवेला के करियर पर इससे संकट मंडरा रहा था। उनका करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन डिकवेला ने लड़ाई लड़ी और जीती भी।

नहीं मिले सूबत

डिकवेला ने अपनी अपील के समर्थन में सूबत पेश किए और साबित किया कि उन्होंने मैच के दौरान किसी तरह के प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन नहीं किया है। उन्होंने बताया कि जो पदार्थ उनके सैंपल में मिला वो स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस को बढ़ाने वाले पदार्थ में नहीं गिना जाता है। इसके बाद उनके ऊपर से तुरंत प्रभाव से बैन हटा दिया गया और सभी फॉर्मेट में उन्हें खेलने की अनुमति दी गई। इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था। मार्च 2024 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था।

क्या कर पाएंगे वापसी

अब देखना होगा कि क्या डिकवेला बैन हटने के बाद श्रीलंकाई टीम में वापसी कर पाएंगे या नहीं। बांए हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर डिकवेला वापसी के लिए अपनी पूरा जान लगा देंगे। वह पूरी कोशिश करेंगे कि जल्दी से श्रीलंकाई टीम की जर्सी पहनें। उनका करियर देखा जाए तो श्रीलंका के लिए उन्होंने कप्तानी भी की है। डिकवेला ने कुल 54 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 30.97 की औसत से 2757 रन बनाए हैं।

टेस्ट में उनके नाम 22 अर्धशतक हैं, लेकिन एक भी शतक नहीं है। वनडे में उन्होंने श्रीलंका के लिए 55 मैच खेले हैं जिसमें 31.45 की औसत से 1604 रन बनाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से दो शतक और नौ अर्धशतक निकले हैं। श्रीलंका के लिए उन्होंने 28 टी20 मैच खेले हैं जिसमें 480 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी जमाया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker