पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन थिएटर में भगदड़ मामले में गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर…
अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ और उसमें महिला की मौत के मामले में हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ में 35 साल की महिला की मौत हो गई और उनके 9 साल के बेटे को दम घुटने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
पुलिस स्टेशन किया शिफ्ट
चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन की एक टीम हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित अल्लू अर्जुन के घर पर पहुंची और उन्हें हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि उनको पुलिस स्टेशन शिफ्ट किया गया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
क्या है मामला
यह घटना 4 दिसंबर की रात हुई, जब बड़ी भीड़ अल्लू अर्जुन को देखने के लिए हैदराबाद के व्यस्त RTC क्रॉसरोड्स स्थित संध्या थिएटर में जमा हो गई थी। पुलिस ने अल्लू अर्जुन और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। मृतक की पहचान रेवथी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह अपने बेटे श्री तेजा के साथ आई थीं।
थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भी केस दर्ज
रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।