स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरण किया गया

लखनऊ, उत्तर प्रदेश शासन के अंतर्गत चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत एमकाम के स्टूडेंट्स को टेबलेट वितरण किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा सदस्य ओम प्रकाश श्रीवास्तव तथा निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सहकारिता बैंक प्रसून जोशी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ के साथ किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत प्राचार्य महोदय प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय तथा कार्यक्रम की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुषमा त्रिवेदी जी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में नवयुग कन्या महाविद्यालय की एमकॉम की 27 छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में टेबलेट वितरित किया गया स उत्तर प्रदेश सरकार की इस युवा उत्थान स्कीम की तारीफ करते हुए मुख्य अतिथि ओम प्रकाश श्रीवास्तव जी ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों तथा उनके देश में युवाओं पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में विस्तृत चर्चा की स उन्होंने छात्रों से कहा सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को बेकार न जाने दे तथा निरंतर अपने विकास में उच्च शिक्षा में नई ऊंचाइयां हासिल करने का प्रयास करें। उन्होंने अपने भाषण में भारत के महान विभूतियां जैसे सर एपीजे अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद जी का जिक्र किया तथा उनके द्वारा देश उत्थान के लिए किए गए प्रयासों की विस्तृत चर्चा की स उन्होंने भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष पर किए जाने वाले प्रयासों तथा उपलब्धियो के बारे में चर्चा की तथा उन्हें एक उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि प्रसून जोशी ने छात्राओं से महिला सशक्तिकरण पर चर्चा की और उन्होंने बताया कि किस तरह से युवा सशक्तिकरण योजना छात्रों के उज्जवल भविष्य को समर्पित हैस प्राचार्य प्रोफेसर उपाध्याय जी ने महाविद्यालय की डिजि शक्ति की नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुषमा द्विवेदी जी तथा उनकी टीम को साधुवाद दिया एवं उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सभी छात्राओं से अपील की की टेबलेट का सही उपयोग करते हुए अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं और किसी भी तरह के अवांछनीय उपयोग से परहेज करें स उन्होंने सभी छात्रों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया स गीता जयंती के अवसर पर नवयुग कन्या महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के तत्वाधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन संस्कृत विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर वंदना द्विवेदी के संयोजक तत्व में आयोजित किया गया था जिसका मूल्यांकन शिव प्रसाद संस्कृत महाविद्यालय छितवापुर लखनऊ के प्राचार्य डॉक्टर विनोद मिश्रा ने किया परिणाम इस प्रकार रहा।

इंगिता प्रथम स्थान शीतल मिश्रा सेमेस्टर 3 की द्वितीय स्थान हर्षिता प्रजापति को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है तथा शुभ पांडे सेमेस्टर फिफ्थ को सांत्वना पुरस्कार मिला है। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर नेहा अग्रवाल के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में नोडल ऑफिसर प्रोफेसर सुषमा त्रिवेदी ने महाविद्यालय की इस समिति के द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की एवं इस योजना पर गहन प्रकाश डाला स कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रवक्ता, डीजी शक्ति समिति की सभी प्रवक्ताएं डॉक्टर डॉ प्रतिभा चौहान अरीमा पांडे, डॉक्टर आभा पाल, डॉ नेहा अग्रवाल, डॉ अंकित सोनी सभी छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहेस कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker