MP: सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार बैठे धरना पर, पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल

मध्य प्रदेश के रतलाम में धरने पर बैठे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। विधायक और उनके समर्थक संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए इंकलाब जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे। कमलेश्वर डोडियार मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक हैं। पुलिस ने विधायक समेत उनके कार्यकर्ताओं को शहर की शांति भंग होने की धाराओं में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। बताया गया कि वहां जमानत के बाद उन्हें छोड़ दिया जाएगा।

डॉ से विवाद के बाद पुलिस ने उन पर कार्यवाही की थी जिससे नाराज विधायक और उनके आदिवासी साथियों ने मंगलवार 11 दिसंबर को बड़े आंदोलन करने की चेतावनी दी थी। उसी आंदोलन को लेकर आज विधायक कमलेश्वर डोडियार रतलाम बंजली हवाई पट्टी पर पहुंचे थे। जहां विधायक ने अपने आदिवासी साथियों के साथ जमीन पर बैठकर धरना प्रदर्शन और अपना आंदोलन शुरू किया था। विधायक समेत उनके समर्थकों के हाथों में भीमराव अंबेडकर की तस्वीर थी।

पूरा मामला यह है कि 5 दिन पहले कमलेश्वर डोडियार को उनके विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली थी कि रतलाम जिला चिकित्सालय में ग्रामीणों का इलाज ठीक से नहीं किया जाता है। साथ ही डॉक्टरों का लोगों के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं रहता है। इसको लेकर विधायक कमलेश्वर डोडियार जिला चिकित्सालय व्यवस्थाओं को देखने के लिए खुद मरीज बनकर पहुंचे थे, जहां ड्यूटी डॉक्टर सी पी एस राठौर से उनकी बातचीत हुई और फिर बहस होने के बाद ड्यूटी डॉक्टर ने उन्हें गाली दे दी थी। इसका वीडियो विधायक ने खुद जारी किया था।

अगले दिन आदिवासी विधायक को गाली देने के मामले में विधायक सहित उनके साथियों ने स्टेशन रोड थाने पर जाकर ड्यूटी डॉक्टर पर विधायक के साथ गाली-गलोज करना आदिवासी विधायक को अपमानित करना ऐसी गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की पुलिस थाने पर मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसी दिन डॉक्टर की शिकायत पर विधायक सहित चार लोगों पर नाम जद मामला दर्ज किया गया।

पुलिस-प्रशासन ने शहर के अंदर आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है, क्योंकि प्रशासन ने आंदोलन की अनुमति नहीं दी थी। विधायक के समर्थन में आदिवासी समाज के लोग बंजली हवाई पट्टी पर इकट्ठा हो रहे हैं। वे बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और सरकार के विरोध में नारे लगा रहे हैं। सिवनी से आए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सदस्य राधेश्याम ककोड़ियां ने कहा, ‘यह देश हमारा है। हम इसके मालिक है। शासन प्रशासन नौकर है। विधायक को रिहा नहीं किया तो हम प्रदेशभर में सड़कों पर उतरेंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker