भागलपुर में जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर लगाया इतने हजार का जुर्माना

भागलपुर शहरी क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन सख्ती के साथ अभियान चला रहा है। मंगलवार को एसडीओ धनंजय कुमार, डीएसपी अजय कुमार चौधरी और उपनगर आयुक्त राजेश पासवान के नेतृत्व में तिलकामांझी चौक से आनंदगढ़ के बीच अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तिलकामांझी थाने में 30 अतिक्रमणकारी पर दंडाधिकारी के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

इससे एक दिन पहले सोमवार को भी प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए भागलपुर स्टेशन चौक से लोहिया पुल तक अतिक्रमण हटाया और दो थानों में 38 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई। अभियान के क्रम प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अतिक्रमण करने वालों के बीच हड़कंप मची हुई है। मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर 26 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

डिस्प्ले बोर्ड हटाने के लिए 24 घंटे की मांगी मोहलत

आनंदगढ़ कालोनी के पास तनिष्क शोरूम का डिस्प्ले बोर्ड फुटपाथ पर लगाया गया है। अभियान के दौरान इसे तोड़ने के लिए जैसे ही जेसीबी का बाकेट लगाया। वैसे शोरूम की महिला कर्मी विरोध करने आगे आ गई। इस दौरान दंडाधिकारी तोड़ने का निर्देश देते रहे। वहीं दूसरी ओर कर्मी नोकझोंक करने लगे। इस अवसर पर पार्षद अभिषेक मिश्रा ने कहा, फुटपाथ पर अतिक्रमण नहीं कर सकते हैं। इसे हटाने को दवाब डालने लगे।

इस बीच वरीय पदाधिकारी का दंडाधिकारी के मोबाइल पर फोन आया। जिसके बाद शो-रूम के संचालक ने 24 घंटे का समय मांगा। बुधवार को स्वत: हटाने का आश्वासन मिलने पर टीम आगे बढ़ गई। इससे पूर्व तिलकामांझी दुर्गा मंदिर के सामने प्रतिमा विसर्जन की ट्राली खड़ी थी। मंदिर समिति को सदर एसडीओ ने बुलाकर कहा, इसे अविलंब हटाएं। नहीं तो ट्राली जब्त कर ली जाएगी। आधे घंटे में ट्राली हटा ली गई।

तिलकामांझी चौक से अतिक्रमण हटवाते एसडीओ डीएसपी और उपनगर आयुक्त

मंदिर के पूर्वी छोर पर गुटखा के बदले फूल बिक्री का विकल्प

वहीं मंदिर के पूर्वी छोर पर गुटखा के बदले फूल बिक्री का निर्देश दिया। मंदिर के सामने सुंदरीकरण की चर्चा हुई। मंदिर के सटे टोटो और आटो के बायपास रूट को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। वहीं तिलकामांझी चौक से सुरखीकल मार्ग से भी अतिक्रमण हटाया गया। इसके साथ कई गुमटी, बैनर व टेबल को जब्त किया गया।

सख्ती के आगे नहीं चल पा रहा विरोध बुलडोजर के साथ निकल रही टीम बिना किसी सूचना के शहर के किसी भी इलाके में पहुंच जा रही है और सड़क और नाली के बीच किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दे रही है। इस दौरान सड़क और नाली के बीच अस्थायी के अलावा स्थायी अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया।

कुछ स्थानों पर टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा, लेकिन टीम की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। इस दौरान टीम ने दुकानदारों द्वारा सड़क किनारे लगाए गए दुकान का साइन बोर्ड आदि को उखाड़ कर जब्त कर लिया। ठेला-गुमटी संचालकों को भी वहां से हटा दिया गया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker