हरिद्वार और शिवालिक नगर निगम चुनाव में आरक्षण लागू, लिस्ट हुई जारी
हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्ड की आरक्षण सूची जारी कर दी गई। जिसके अनुसार हरिद्वार नगर निगम के साठ वार्डों में से 39 पर ही सामान्य जाति के प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे। जबकि एससी के लिए आठ ओबीसी के लिए 13 सीट आरक्षित की गई है। वहीं दूसरी ओर शिवालिक नगर पालिका के 13 वार्ड में से एससी के लिए एक ओबीसी के लिए दो जबकि सामान्य दस वार्डों की सीट सामान्य प्रत्याशी चुनाव लड़ सकेंगे।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का एक पायदान निर्वाचन विभाग ने पार कर लिया है। जनसंख्या के आधार पर हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्डों की आरक्षण सूची को अंतिम रुप दिया जा चुका है। जिसके अनुसार हरिद्वार नगर निगम और शिवालिक नगर पालिका के वार्डों तय किया जा चुका है। जारी आरक्षण सूची के अनुसार हरिद्वार नगर निगम के साठ वार्ड में से 21 वार्ड ओबीसी और एससी प्रत्याशियों के लिए आरक्षित किए जा चुके हैं। जबकि शिवालिक नगर पालिका के 13 वार्ड में तीन वार्ड पर ओबीसी और एससी जाति के ही उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।
हरिद्वार नगर निगम जनसंख्या
वार्ड कुल एससी एसटी ओबीसी सामान्य
60 251197 34162 408 52509 164118
शिवालिक नगर पालिका जनसंख्या
वार्ड कुल एससी एसटी ओबीसी सामान्य
13 33600 3420 शून्य 5011 25169
कितने फीसदी है जातिगत जनसंख्या?
हरिद्वार नगर निगम में एससी जनसंख्या कुल जनसंख्या की 13.60 फीसदी है। जबकि ओबीसी कुल जनसंख्या की 20.90 फीसदी है। हांलाकि एसटी मात्र 0.16 फीसदी है। सामान्य जाति की जनसंख्या 65.33 है। शिवालिक नगर पालिका में एससी 10.18, ओबीसी 14.91 फीसदी हैं। जबकि सामान्य जाति की जनसंख्या कुल जनसंख्या की 74.91 फीसदी है।
शिवालिक नगर पालिका में एसटी की जनसंख्या शून्य
हरिद्वार नगर निगम में एसटी की जनसंख्या मात्र 408 है। जिसके चलते एक भी वार्ड एसटी कोटे के लिए आरक्षित नहीं किया गया है। वहीं शिवालिक नगर पालिका की कुल जनसंख्या में एक भी एसटी व्यक्ति नहीं है।