महाराष्ट्र में अब ऑपरेशन लोटस की तैयारी में भाजपा, शरद पवार की पार्टी के वजूद पर होगा संकट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा और उसके गठबंधन को 230 सीटों पर जीत मिली है। अकेले भाजपा ने ही 148 सीटों पर चुनाव लड़कर 132 पर जीत हासिल की है। अब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस सीएम बन गए हैं और पहली बार इतनी ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में है। इस बीच खबर है कि शरद पवार की पार्टी के कई सांसद भाजपा के संपर्क में है और वे पालाबदल कर सकते हैं। इन सांसदों का कहना है कि प्रदेश की सत्ता पर भाजपा काबिज है और केंद्र में भी उसकी सरकार है। ऐसे में भाजपा के साथ जाने से क्षेत्र का विकास करना आसान होगा।

भाजपा नेता प्रवीण डारेकर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी के कई सांसद और विधायक हमारे संपर्क में हैं। खासतौर पर शरद पवार के सांसद हमारे संपर्क में हैं। इसके अलावा महागठबंधन के विधायक भी हमारे संपर्क में हैं और उनका कहना है कि विकास ही पहली प्राथमिकता है। इसी तरह कई सांसदों का कहना है कि कार्यकर्ताओं की ओर से दबाव है कि भाजपा के साथ चले जाएं ताकि क्षेत्र का विकास किया जा सके। प्रवीण डारेकर ने कहा कि सत्ता के बिना उचित विकास संभव नहीं है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और फिर फडणवीस की महाराष्ट्र सरकार तेजी से विकास करेगी।

वहीं एनसीपी की नेता विद्या चौहान ने भाजपा पर हमला बोला है और कहा कि वह लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा अनैतिक ढंग से सत्ता हथियाने में जुटी है। उन्होंने कहा कि ये वही लोग हैं, जो विधायकों को अगवा करके गुवाहाटी ले जाते हैं और ईवीएम तक से छेड़छाड़ की जाती है। उन्होंने कहा कि भले ही महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार मजबूत है, लेकिन केंद्र के पास नंबर कम हैं।

शायद इसीलिए भाजपा सांसदों को तोड़ना चाहती है, लेकिन वे इसमें सफल नहीं होंगे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को करारा झटका लगा था। ऐसे में एनसीपी से कुछ सांसदों के आने से उसका कुनबा मजबूत हो सकता है। लेकिन इससे शरद पवार की पार्टी के वजूद पर भी संकट होगा क्योंकि उसके महज 10 विधायक ही जीते हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker