आलू के खेत में मिला युवक का शव, मां बोली- गांव के दो लड़कों ने बेटे को मार डाला
लखनऊ, राजधानी लखनऊ में आलू के खेत में खून से लथपथ युवक का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के बाद परिजनों को सूचना दी। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। घटना बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र के अस्तल गांव की है। मृतक की पहचान नरपत उर्फ सोनू (30) पुत्र राम अवतार, अस्तल गांव थाना बीकेटी के तौर पर हुई है। यह गांव प्रसिद्ध चंद्रिका देवी मंदिर के पास है।
एसीपी बीकेटी ऋषभ रुणवाल के साथ घटनास्थल पर फारेंसिक टीम पहुंची। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य कलेक्ट किए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामले की हर एंगल पर जांच की जाएगी। मृतक के भाई नागेश्वर ने का कहना है कि सोनू सोमवार की रात गांव की शादी समारोह में गया था। वहां से वह घर नहीं लौटा। मंगलवार सुबह गांव के ही किसान जब आलू के खेत पर पहुंचे तो नाली में खून से लथपथ शव मिला।
मृतक की मां का कहना है कि गांव के ही विक्की और उसके दो साथियों ने मेरे बेटे की हत्या की घ्है। वहीं, सूत्रों की मानें तो सोनू को किसी के प्रेम प्रसंग की जानकारी हो गई थी। यह भी हत्या का कारण होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।