MP में बदमाशों ने घर में घुसकर की महिला की हत्या, परिजनों ने सरपंच पर लगाया आरोप
मध्यप्रदेश के जबलपुर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर एक महिला को मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने महिला के सिर और गले पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी। मरने वाली महिला का नाम हीराबाई है। घटना शहपुरा थाना के ग्राम घंसौर की है। हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के साथ एफएसएल और डाग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है।
जान निकलने तक गले-सिर पर किए वार
मुंह पर कपड़ा बांधकर तीन बदमाश घर में घुसे और 45 वर्षीय हीराबाई का मुंह दबाकर धारदार हथियार से गले और सिर पर वार करके मौत की नींद सुला दिया। बदमाश तब तक मारते रहे जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। हीराबाई अपने दो बेटे-बहू और पति के साथ रहा करती थी। घटना जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित शहपुरा थाना के ग्राम घंसौर में घटित हुई है।
बहु ने हत्या करते देखा, तो बदमाश हुए फरार
घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे की है। रात में हीरा बाई अपनी छोटी बहू के साथ सो रही थी। जबकि उनका बड़ा बेटा-बहू दूसरे कमरे में थे। बगल वाले पलंग में सो रही छोटी बहू ने जैसे ही बदमाशों को हत्या करते देखा तो वो वहां से फरार हो गए। बहू की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे मृतिका का बड़ा बेटा-बहू भी आ गया। मृतिका का बड़ा बेटा बाबा ने थोड़ी दूर तक हत्यारों का पीछा भी किया पर वो तब तक भाग चुके थे।
सरपंच पर लगाया हत्या करने का आरोप
मृतिका के जेठ घंसू चौधरी ने गांव के सरपंच पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया की देर रात गांव के छम्मन चौधरी, उसका लड़का, दुर्गेश पटेल और उसका भाई आए थे। दो साल पहले गांव के सरपंच ने मृतका की जमीन पर किसी और का मकान बनवा दिया था। इस पर आपत्ति जताने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान हीराबाई पर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत वापस लेने और राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा था। तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार वालों का विवाद चल रहा था।
पुलिस ने पहुंचकर शुरू किया तलाशी अभियान
हत्या की जानकारी मिलते ही शहपुरा थाना पुलिस के थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। जितेंद्र पाटकर ने बताया की सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में पाया की महिला की हत्या धारदार हथियारों से की है। महिला के शरीर पर कई बार वार किए गए हैं। जबलपुर से डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम भी मंगलवार की सुबह शहपुरा पहुंची है और पुलिस अब गांव वाले से पूछताछ कर हत्यारों की तलाश शुरु कर दी है।