UP, दिल्ली-NCR से उत्तराखंड का सफर होगा महंगा, नए साल 2025 से प्राइवेट गाड़ियों पर लगेगा ग्रीन सेस
नए साल 2025 में उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत दूसरे प्रदेश की गाड़ियों को प्रवेश शुल्क चुकाना होगा। हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर परिवहन विभाग प्रवेश शुल्क के रूप में ग्रीन सेस लागू करने की तैयारी शुरू कर दी।
यूपी और हिमाचल प्रदेश के साथ सटे राज्य के 20 विभिन्न एंट्री प्वाइंट पर एनपीआर कैमरों के जरिए ऑनलाइन सेस वसूली का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। इसमें दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है।
संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम बनाने के लिए विशेषज्ञ कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। कुछ कंपनियों ने अपना प्रेजेंटेशन भी दिया है। उनका अध्ययन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इस फरवरी में ग्रीन सेस लागू करने का निर्णय किया था।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरसाल उत्तराखंड में बड़ी संख्या में यात्री-पर्यटक आते हैं। ग्रीन सेस के जरिए उनका भी राज्य के विकास में योगदान होगा। इस सेस का उपयोग पर्यावरण संरक्षण, बुनियादी सुविधाओं के विकास और यातायात सुरक्षा के कायों पर किया जाएगा। एक तरह इस सेस का प्रदेश में आने वाले लोगों की सुविधा में ही इस्तेमाल होगा।
इन्हें है छूट
दो पहिया वाहन, केंद्र-व दूसरे प्रदेशों के सरकारी वाहन, ट्रैक्टर, ट्रैलर, रोड रोलर, कंबाइन हार्वेस्टर, शव वाहन, एंबुलेंस, फायर टेंडर, सेना वाहन, विद्युत बैटरी, सोलर, हाइब्रिड और सीएनजी से चलने वाले वाहनों को भी ग्रीन सेस से बाहर रखा गया है।