कुल्लू में 200 फीट गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौके पर मौत

जिला कुल्लू के आनी उपमंडल के श्वाड में शकेलड़ के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है, जबकि कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलते ही आनी से पुलिस व प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से प्रशासन की टीम ने घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनी अस्पताल भेजा गया। जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है।

बस चालक की मौके पर हुई मौत

जानकारी के मुताबिक करसोग आनी मार्ग में शकेलड़ के पास एनपीटी निजी बस करसोग से सुबह आनी की ओर आ रही थी। जैसे ही यह श्वाड के पास पहुंची, तो चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस सड़क से करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

बस के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में बस चालक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल भेजा जा रहा है।

घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने जानकारी देते हुए बताया कि करसोग से आनी जा रही एक निजी बस, 10 दिसंबर 2024 को प्रात: 11: 30 बजे आनी के श्वाड-निगान सड़क मार्ग पर शकेलड़ नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। बस में लगभग 25 से 30 लोग सवार थे।

उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही आनी प्रशासन मौके पर तुरंत रवाना हुआ। फिलहाल अभी तक मिली सूचना के अनुसार केवल चालक की मौत हुई है जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस प्रशासन व एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गए हैं, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

अन्य घायलों को आनी अस्पताल लाया गया। कुछ गंभीर रूप से घायलों को रामपुर और शिमला रेफर किया जा रहा है। घायलों को 5-5 हजार की फौरी राहत और मृतक के परिवार को 25000 की फौरी राहत प्रदान की जा रही है।

सीएम सुक्खू ने हादसे पर दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस हादसे पर सीएम सुक्खू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुल्लू जिले के अनी उपमंडल में एक निजी बस के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की असमय मृत्यु और कई अन्य के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।

हादसे में घायल हुए लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवारों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker