पति ने पत्नी को पीटा,शराब पीने से किया मना तो प्राईवेट पार्ट पर किया हमला, झांसी रेफर

उरई/जालौन, जालौन में एक पति की क्रूरता का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी द्वारा शराब पीने से मना करने पर पति ने बेरहमी की हदें पार करते हुए न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। महिला की हालत इतनी खराब हो गई कि उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मामला कदौरा थाना क्षेत्र के जेसुखपुर गांव का है। रविवार रात आरोपी पति रामकेश शराब पीकर घर लौटा। जब पत्नी ने उसे शराब पीने से मना किया, तो रामकेश ने अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी। महिला के चिल्लाने पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाने की कोशिश की, जिसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला। रामकेश करीब आठ साल पहले बिहार से एक महिला को खरीदकर लाया था और उससे शादी की। इस शादी से उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन शराब की लत के चलते वह पत्नी के साथ आए दिन दुर्व्यवहार करता था।
रविवार को हुई घटना में उसने पत्नी के प्राइवेट पार्ट पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को पड़ोसियों ने आनन-फानन में सीएचसी कदौरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। महिला के गंभीर जख्म और प्राइवेट पार्ट से हो रहे खून को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। कदौरा थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि महिला को इलाज के लिए झांसी भेजा गया है। आरोपी पति की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।