दिल्ली चुनाव के लिए मनीष सिसोदिया की सीट बदली, पटपड़गंज से अवध ओझा को मिला टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार (9 दिसंबर) को 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

दूसरी लिस्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ आप नेता मनीष सिसोदिया की विधानसभा सीट बदली गई है। इस बार पटपड़गंज विधानसभा सीट से कोचिंग के कारोबार से जुड़े प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा को टिकट मिला है।

वहीं, मनीष सिसोदिया जंगपुरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। सिसोदिया पटपड़गंज से तीन बार विधायक रह चुके हैं। 

मुस्तफाबाद से हाजी यूनुस का टिकट कटा

मुस्तफाबाद सीट से इस बार आदिल खान को टिकट दिया गया है। आदिल एक न्यूज एजेंसी में रिपोर्टर रह चुके है। पत्रकारिता छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए थे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रमुख गोपाल राय के बहुत करीबी हैं। इस वक्त आदिल आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता भी हैं। वह आजादपुर मंडी के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

आप ने दूसरी लिस्ट में इन पर लगाया दांव

  • त्रिलोकपुरी विधानसभा से रोहित महरोलिया का टिकट कटा। पूर्व पार्षद अंजना को टिकट दिया गया।
  • उम्मीदवारों की लिस्ट में शाहदरा सीट पर भाजपा से आए जितेंद्र सिंह शंटी, तिमारपुर से भाजपा से आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू का नाम शामिल।
  • इससे पहले पहली लिस्ट में 11 सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं।
  • पहली लिस्ट में छह सीटों पर दूसरे दलों से आ चुके लोगों को टिकट दिया गया था।
  • मुकेश गोयल, प्रवीन कुमार, प्रेम चौहान, राकेश जाटव, पुनरदीप साहनी, दिनेश भारद्वाज पार्षद हैं।
  • कृष्णा नगर से एसके बग्गा दो बार विधायक रहे। उन्होंने भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार व पहली महिला आईपीएस किरण बेदी को हराया था। पार्टी ने इस बार इनके बेटे विकास बग्गा को टिकट दिया है।

देखें पूरी लिस्ट-

  1. नरेला से दिनेश भारद्वाज
  2. तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
  3. आदर्श नगर से मुकेश गोयल
  4. मुंडका से जसबीर कराला
  5. मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक
  6. रोहिणी से प्रदीप मित्तल
  7. चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी (साबी)
  8. पटेल नगर से प्रवेश रतन
  9. मादीपुर से राखी बिडलान
  10. जनकपुरी से प्रवीण कुमार
  11. बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज
  12. पालम से जोगिंदर सोलंकी
  13. जंगपुरा से मनीष सिसौदिया
  14. देवली से प्रेम कुमार चौहान
  15. त्रिलोकपुरी से अंजना परचा
  16. पटपड़गंज से अवध ओझा
  17. कृष्णा नगर से विकास बग्गा
  18. गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू)
  19. शाहदरा से पदमश्री जीतेन्द्र सिंह शंटी
  20. मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान

आप का जहाज डूब रहा है- भाजपा

भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सूची पर कहा है कि आप का जहाज डूब रहा है। कथित शिक्षा मॉडल के नाम पर मनीष सिसोदिया को अपनी सीट बदलनी पड़ रही।

पहली लिस्ट में 3 विधायकों का कटा था टिकट

इससे पहले 21 नवंबर में जारी की गई पहली लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। पहली लिस्ट में मौजूदा तीन विधायकों का टिकट काटते हुए दूसरे दलों से आए नेताओं को प्राथमिकता मिली थी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker